जन जातीय कार्य मंत्री ने ग्राम परासी एवं विधायक बांधवगढ़ ने नौरोजाबाद मे सुनी प्रधानमंत्री जी के मन की बात
उमरिया -प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ग्राम परासी मे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड के प्रसारण कार्यक्रम शामिल हुई। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसी तरह विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह नौरोजाबाद के जोहिला भवन मे मन की बात के 100वें एपिसोड का श्रवण किया।
मन की बात जन आंदोलन बन गया है। हर महीने यह पर्व की तरह आता है। इस कार्यक्रम से देश के कोटि कोटि भारतियों की भावनाओं को जानने तथा उनके व्दारा किये जा रहे नवाचारों को देश भर के लोगों को जानने तथा उसका अनुसरण करने का अवसर मिल रहा है। मन की बात अब विदेशों में भी सुनी जाती है। यूनिस्को के डी जी ने भी भारत में शिक्षा तथा संस्कृति के संरक्षण के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना की है। यह संदेश देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मन की बात के 100 वें एपिसोड को संबोधित करते हुए कहा।
उन्होने कहा कि मन की बात कोटि कोटि भारतीयों की भावनायें है। यह एक पर्व बन गया है। देश वासियों की सफलता ओ को शामिल किया जाता है। बेटी पढ़ाओ अभियान, स्वच्छ भारत अभियान, परीक्षा के तनाव से बचने, कोरोना काल में लोगों को तनाव से बचने का कार्य किया। मन की बात सामान्य नागरिकों से जुडने का अवसर दिया। लोग जल संरक्षण, पौधरोपण, गरीब बच्चों को पढाने जैसे पुण्य कार्य कर रहे हैं। उमरिया जिले में मन की बात के 100 वें एपिसोड को सुनने के लिए जिला मुख्यालय में सामुदायिक भवन में तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत भवनों तथा नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर व्यवस्था की गई थी, जहाँ जन प्रतिनिधियों, शासकीय सेवकों तथा आमजन व्दारा मन की बात सुनी गई। जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने ग्राम परासी एवं विधायक बांधवगढ़ ने नौरोजाबाद के जोहिला भवन मे प्रधानमंत्री जी के मन की बात का श्रवण किया। इस अवसर पर उमरिया जिले के सामुदायिक भवन मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह, उप यंत्री देव कुमार गुप्ता, संजय तिवारी, अखिलेश सिंह, चंद्र शेखर शुक्ला, निशांत मिश्रा, हेमलाल , संदीप सोंधिया सहित गणमान्य नगारिक उपस्थित रहे। इसी तरह शासकीय महाविद्यालय बिरसिंहपुर पाली में भी प्रधानमंत्री जी के मन की बात का 100वें एपीसोड का श्रवण किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि दिलीप पाण्डेय, युवा टीम से हिमांषु तिवारी, खुशी सेन,अमृता सिंह,माया सिंह,नंदिनी सोनी, बीएसडब्ल्यू व एमएसडब्ल्यू छात्र सुशील द्विवेदी, अंजली प्रधान,जनसेवा मित्र नरेंद्र रजक, आरती पनिका, जूही कोल, अमित गुप्ता आयुषी सोनी, एवं सभी युवा उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आजादी के अमृत वर्ष में भारतियों के व्दारा देश को विकसित करने हेतु एक दूसरे के कार्यों से प्रेरणा लेकर अनेकों नवाचार किये है। शिक्षा, जल संरक्षण, पर्यावरण, बेटी बचाओ तथा बेटी पढ़ाओ, जेन्डर रेशियो में सुधार, व्होकल फार लोकल के लिए नवाचार किये जा रहे हैं। मन की बात के माध्यम से प्रधानमंत्री को आम आदमी से जुडने, चर्चा तथा पत्राचारो के माध्यम से जुडने तथा उनके विचार जानने का अवसर मिलता है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ