13 अप्रैल की सायं 5 बजे तक 2604 आवेदन पत्र भरे गये
उमरिया. जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना दिनों दिन लोक्रप्रियता हासिल कर रही है। प्रदेष सरकार के निर्देष पर कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी के निर्देषन मे जिले की समस्त 236 ग्राम पंचायतों तथा पांच नगरीय निकायों के 75 वार्डो मे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन फार्म भराए जा रहे है, इसके साथ ही ई केवायसी, आधार कार्ड बनाने , हितग्राहियों के बैंक में खाता खुलवाने तथा बैंक खातों को आधार से लिंक करने का कार्य भी किया जा रहा है।
जिले मे 13 अप्रैल की सायं 5 बजे तक 81631 आवेदन फार्म भरे गये है जिसमें जनपद पंचायत करकेली में 31365, जनपद पंचायत मानपुर में 26319, जनपद पंचायत पाली में 10151, नगर पालिका परिषद पाली में 2682, नगर पालिका परिषद उमरिया में 3810, नगर परिषद चंदिया में 2307, नगर परिषद मानपुर में 2739 तथा नगर परिषद नौरोजाबाद में 2258 आवेदन पत्र भरे जा चुके है। इसी तरह 13 अप्रैल को सायं 5 बजे तक 2604 आवेदन पत्र भरे गये जिसमे जनपद पंचायत करकेली में 985, जनपद पंचायत मानपुर में 1041, जनपद पंचायत पाली में 327, नगर पालिका परिषद पाली में 60, नगर पालिका परिषद उमरिया में 38, नगर परिषद चंदिया में 42, नगर परिषद मानपुर में 65 तथा नगर परिषद नौरोजाबाद में 46 आवेदन पत्र भरे गये।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ