Ticker

6/recent/ticker-posts

ओला पाला प्रभावित किसानों को मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से प्रदेश भर मे 160 करोड़ की राशि खाते मे अंतरित की

  ओला पाला प्रभावित किसानों को मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से प्रदेश भर मे 160 करोड़ की राशि खाते मे अंतरित की 


उमरिया -प्रदेश सरकार संकट की घड़ी मे किसानो के साथ है। प्रदेष के जिन किसानो को ओला पाला से नुकसान हुआ है उनके खाते मे 160 करोड़ रूपये की राहत राशि अंतरित की जा रही है। इसके साथ ही किसानो को फसल बीमा योजना, फसल ऋण वसूली का स्थगन तथा ऋण के ब्याज की भरपाई प्रदेश सरकार करेगी। इतना ही नही ओला पाला प्रभावित किसानों के बेटियो के विवाह हेतु सरकार 55 हजार रूपये का अनुदान उपलब्ध कराएगी , इसके लिए विवाह सामूहिक विवाह आयोजन के साथ होने की अनिवार्यता मे छूट दी गई। यह जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेष के ओला प्रभावित किसानों के खातो मे राहत राषि के अंतरण के अवसर पर दी। उमरिया जिले के 57 ओला पाला प्रभावित किसानो को 3 लाख रूपये की राशि खाते मे अंतरित की गई । इस अवसर पर एनआईसी उमरिया मे कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी, अपर कलेक्टर के सी बोपचे, संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी, एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी, धनुषधारी सिंह, सुमित गौतम  तथा प्रभावित किसान उपस्थित रहे। 


(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ