उचित मूल्य दुकान के विक्रेता एवं तौल का कार्य कर रहे चौकीदार के विरूद्ध कार्यवाही के दिए निर्देश
उमरिया - कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी द्वारा करकेली जनपद पंचायत अंतर्गत संचालित करकेली उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समिति प्रबंधक विलंब से उपस्थित हुए। विक्रेता गगन सिंह गहरवार द्वारा हितग्राहियों को विधिवत खाद्यान्न का वितरण नही किया जा रहा था । दुकान मे चौकीदार राम जियावन द्वारा खाद्यान्न तौलने का कार्य किया जा रहा था। हितग्राही चुन्नी लाल महोबिया को 30 किलो चावल का वितरण किया गया था , जिसे कलेक्टर ने अपने सामने तौलाकर पुनः देखा तो चावल की मात्रा 28.5 किलोग्राम ही पाई गई। जिस पर कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार को कनिष्ठ अधिकारी , समिति प्रबंधक , विक्रेता तथा तौल कर रहे चौकीदार के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए।
इसी तरह आदिम जाति सेवा सहकारी समिति करकेली मे बनाएं गए उपार्जन केन्द्र का कलेक्टर द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वेयर नही पाए गए । समिति प्रबंधक को योग्यता अनुसार नवीन सर्वेयर नियुक्त करने के निर्देष दिए गए। उपार्जन केन्द्र मे अभी तक मात्र एक किसान द्वारा ही स्लॉट बुक कराना पाया गया । कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्र मे पंजीकृत किसानों को गेहूं के उपार्जन हेतु स्लाट बुकिंग कराने की जानकारी देने तथा उपार्जन केन्द्र मे किसानो के बैठने , पेयजल आदि की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार एवं सहायक आयुक्त सहकारिता भी उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ