Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले की सभी उचित मूल्य की दुकाने नियमित रूप से संचालित हो, अन्यथा होगी कार्यवाही - कलेक्टर

 


उमरिया-सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले मे संचालित उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से वितरित किए जाने वाले अनाज, मध्यान्ह भोजन तथा सांझा चूल्हा के अनाज के वितरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने सभी उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं को निर्देश दिए है कि सभी दुकाने नियमित रूप से संचालित हो। माह मे कम से कम 20 दिन दुकाने अवश्य खुले, अन्यथा संबंधित विक्रेता तथा समिति प्रबंधक एवं प्रषासक के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। बैठक मे जिला आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार, प्रभारी सहायक आयुक्त सहकारिता, डीएम नान, प्रबंधक वेयर हाउस , जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के समन्वयक, समिति प्रबंधक उपस्थित रहे। 

 कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक माह अन्न उत्सव का आयोजन निर्धारित तिथियों में किया जाता है। शासन की अपेक्षा है कि अन्न उत्सव के दौरान अधिक से अधिक हितग्राही खाद्यान्न का उठाव कर ले। सभी विक्रेता अन्न उत्सव का व्यापक प्रचार प्रसार करे तथा इस दौरान हितग्राहियों को खाद्यान्न का उठाव करने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा सभी हितग्राहियों के ई केवायसी करने के निर्देश प्राप्त है। खाली दिनों मे विक्रेता शत प्रतिशत हितग्राहियों की ई केवायसी कर 15 अप्रैल तक कार्य पूर्ण करे। कलेक्टर ने बताया कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों मे उचित मूल्य की दुकान संचालित करने का लक्ष्य है । वर्तमान में 6 ग्राम पंचायतों मे उचित मूल्य की दुकाने नही है जिनके संचालन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

उन्होंने यह भी बताया कि एक दुकान एक विक्रेता की सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि नान के माध्यम से माह के 30 तारीख तक वितरित किए जाने वाले अनाज की आपूर्ति के निर्देश शासन से प्राप्त है । आपने बताया कि नमक आदि का आवंटन प्राप्त करने के लिए समिति प्रबंधकों को पूर्व से ही राशि जमा करनी होती है , जिसकी सूचना उन्हें वाट्सअप गु्रप के माध्यम से दे दी जाती है। समिति प्रबंधक यह राशि समय सीमा में जमा कराना सुनिश्चित करे।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ