Ticker

6/recent/ticker-posts

जन जातीय कार्य मंत्री ने ग्राम पंचायत पड़खुरी मे संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण

  जन जातीय कार्य मंत्री ने लखनौटी, कुशमहा, छपरौड़, नौगवां, सेहरा, टिकुरीटोला ग्रामों मे किया भ्रमण 

उमरिया- प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने मानपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पड़खुरी मे संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गो के विकास के लिए संकल्पित है। समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है, इसके लिए प्रदेश सरकार ने गरीब परिवारों को रहने के लिए आवास, ऐसे परिवार जिनके पास मकान के लिए स्वयं की भूमि नही है , उन्हे आवासीय भू खण्ड उपलब्ध कराने, जल जीवन मिशन के तहत सभी वर्ग के लोगो के घरों मे नल से जल पहुंचाने तथा सस्ते दर पर उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से अनाज उपलब्ध करा रही है। 

 जन जातीय कार्य मंत्री ने कहा कि सबका साथ सबका विकास का लक्ष्य लेकर सरकार आगे बढ़ रही है। किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण की सुविधा , किसान क्रेडिट कार्ड ,पशु पालकों को क्रेडिट कार्ड , मछुआरों को क्रेडिट कार्ड, उत्पादित अनाज का समर्थन मूल्य पर उपार्जन , बच्चों की पढ़ाई को सुगम बनाने हेतु गणवेष , मध्यान्ह भोजन, निशुल्क पाठ्य पुस्तक , छात्रावासो की सुविधा तथा मेधावी छात्रों को कोचिंग की व्यवस्था सरकार कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने महिलाओ को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने हेतु स्थानीय निकायो मे आरक्षण, शासकीय नौकरियो मे आरक्षण तथा जो महिलाएं घर मे रहकर काम करना चाहती है उनका कौषल विकास कराकर ग्रामीण आजीविका मिषन के माध्यम से स्व सहायता समूहों मे संगठित कर विभिन्न आय मूलक गतिविधियां संचालित कर रही है। इसके साथ ही महिलाओ को सषक्त बनाने हेतु प्रदेष सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की गई है, जिसका पंजीयन सभी ग्राम पंचायतों मे षिविर लगाकर किया जा रहा है। 23 से 60 वर्ष की ऐसी महिलाएं जो किसी शासकीय सेवा मे नही हो , परिवार आयकर दाता नही हो, परिवार के पास पांच एकड़ से अधिक जमीन नही हो , इस योजना के लाभ पाने के पात्र होगे। 10 जून को पात्र महिलाओ के खातो मे एक हजार रूपये अंतरित किए जायेगे। अब इन पात्र महिलाओं को प्रति माह सरकार एक हजार रूपये उनके खातो मे जमा कराएगी। सभी महिलाएं अपना पंजीयन कराएं । बैकों मे खाता खुलवाएं तथा खातो को आधार से लिंक कराए। यह सारी सुविधाएं निषुल्क उपलब्ध है। जन जातीय कार्य मंत्री ने इस अवसर पर ग्रामीणो की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण के मौके पर ही निर्देष दिए। जन जातीय कार्य मंत्री ने लखनौटी, कुषमहा, छपरौड़, नौगवां, सेहरा, टिकुरीटोला ग्रामों का भ्रमण किया तथा ग्रामीणों की समस्याये सुनी तथा उनका संबंधित विभाग के अधिकारियो के माध्मय से निराकरण भी कराया। 

 भ्रमण के दौरान एसडीएम कमलेश पुरी, सीईओ मानपुर राजेष शुक्ला, तहसीलदार , जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रं०2  सावित्री मौजीलाल चौधरी , ममता सिंह जनपद अध्यक्ष मानपुर,कार्यक्रम की सरपंच पडखुरी सोमचंद रजक ,मौजीलाल चौधरी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, सुनील पाण्डेय , रामप्रसाद विश्वकर्मा, अनिल ताम्रकार ,एवं ग्राम पंचायत पडखुरी के एवं आसपास के गावों से आये सैकड़ों गणमान्य नागरिक गण एवं प्रशासनिक पदाधिकारी  उपस्थित रहे।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ