Ticker

6/recent/ticker-posts

बाँधवगढ में सूखे कुएं में मिली बाघ की हड्डी,मचा हड़कंप।


बाँधवगढ टाइगर रिजर्व में कोर एरिया के भीतर जंगल मे एक सूखे कुएं में मिली बाघ की हड्डियां मिलने से मचा हड़कंप,जांच में जुटा प्रबंधन।


उमरिया।बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में कोर एरिया के भीतर जंगल मे एक सूखे कुएं में बाघ की हड्डियां मिलने से हड़कंप मच गया है,घटना पार्क के मगधी कोर परिक्षेत्र अंतर्गत मिल्ली बीट के जंगल की है जहां पार्क के गश्ती दल को सूखे कुएं में कुछ हड्डियां दिखाई दी,कर्मचारियों ने हड्डी को निकालकर जब बाहर किया तो बाघ की हड्डियां सामने आई,पार्क प्रबंधन के मुताबिक मृत बाघ की ये हड्डियां चार से पांच साल पुरानी हो सकती हैं,घटना की जानकारी के बाद पार्क के उच्च अधिकारी वन्य जीव चिकित्सक मौके पर पंहुचे और हड्डियों का सैम्पल एकत्रित कर जांच के लिए भेजा गया है और इस मामले की जांच की जा रही है,बता दे घटनास्थल में मिल्ली नामक गाँव आबाद था जिसे पार्क की विस्थापन प्रक्रिया के तहत 2015-16 में विस्थापित किया जा चुका है अब यहां गांब के महज अवशेष मौजुद हैं ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि किसी ने बाघ का शिकार कर कुएं में फेंक दिया होगा लेकिन असलियत जांच के बाद ही सामने आ पाएगी।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ