उमरिया।बाँधवगढ टाइगर रिजर्व में पहली बार किसी बाघ ने जंगली हाथी को अपना निशाना बनाया है,पार्क के पनपथा कोर परिक्षेत्र अंतर्गत चितरांव बीट के जंगल मे गश्ती दल को जंगली हाथी का शव मिला जिसका गर्दन एवं पीठ का हिस्सेमें गंभीर घाव के निशान थे,वहीं मौके से कुछ दूर एक बाघ बैठा रहा,प्रबंधन के मुताबिक मृत जंगली हाथी की उम्र 2 वर्ष के आसपास है और बाघ के हमले से हाथी की मौत हुई है बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में यह पहला मामला है जब जंगाली हाथी का किसी बाघ ने शिकार किया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ