Ticker

6/recent/ticker-posts

सदस्य सचिव मप्र राज्य नीति आयोग ने पंचायत सचिवो के साथ संवाद कर आंकाक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम की वास्तविक प्रगति की समीक्षा की

 


उमरिया - सदस्य सचिव मप्र राज्य नीति आयोग एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी अटल बिहारी वाजपेयी सुषासन और नीति विशलेषण संस्थान स्वतंत्र कुमार सिंह ने ताला बांधवगढ़ स्थित अषोका रिसोर्ट मे पंचायत सचिवो के संवाद के साथ ही आकांक्षी विकासखण्ड कार्यकम की वास्तविक समीक्षा की । इस अवसर पर कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, संयुक्त कलेक्टर कमलेष पुरी, बीपीएम स्वास्थ्य विभाग डा गुंजन सिंह, सलाहकार , राज्य योजना एवं नीति आयोग अभिषेक मालवीय एवं अभिषेक भार्गव, एसडीएम मानपुर नेहा सोनी, जनपद पंचायत मानपुर के सीईओ राजेन्द्र शुक्ला, तहसीलदार राजेश पारस,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग भरत सिंह राजपूत, जिला समन्वयक ग्रामीण आजीविका मिषन प्रमोद कुमार शुक्ला, जिला योजना अधिकारी, जिला षिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे, सीएम फैलो रूपल जैन, जिला आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार, स्वास्थ्य विभाग से डीसीएम रोहित सिंह , अर्पिता सिंह, सहित पंचायत सचिव उपस्थित रहे। 

 मध्य प्रदेश राज्य नीति आयोग के सदस्य सचिव श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने आकांक्षी विकासखंड अंतर्गत स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और सहयोगी सेवाएं अधोसंरचना ,ग्रामीण और शहरी कौशल विकास और रोजगार सामाजिक और वित्तीय समावेश संबंधी , एन आर एल एम द्वारा गठित स्व सहायता समूह द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न गतिविधियों, बारह मासी सड़को, अमृत सरोवर, सिकिल सेल,  समीक्षा करते हुए कहा कि अंचल के लोगों के सामाजिक और आर्थिक बदलाव के साथ ही आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता आम जनता के भलाई के कार्य करके विकास के नए सोपान अर्जित करे। उन्होंने  कहा कि ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से समूहो का गठन कर स्व सहायता समूह की महिलाओं को अधिक से अधिक स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे अच्छी तरीके से अपनी आजीविका का संचालन कर सके। ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित समूहो के संबंध मे जिला समन्वयक ग्रामीण आजीविका मिषन से पूछताछ की । जिस पर जिला समन्वयक ग्रामीण आजीविका मिषन द्वारा बताया गया जिले में विभिन्न स्व सहायता समूहों के द्वारा विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है, उनके द्वारा बताया गया कि मानपुर के करौंदी टोले मे महिलाओं द्वारा नर्सरी तैयार की गई है।  इसी तरह गुरूवाही में महुए से विभिन्न उत्पाद बनाए जा रहे है। 

उन्होंनें सीएम फैलो रूपल जैन से कहा कि जिले मे अच्छे कार्यो की डाक्युमेन्ट्री तैयार की जाए। आपने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र में संचालित प्रमुख योजनाओं का रोड मैप तैयार किया जाए एवं डीएलटीसी की बैठक आयोजित कर प्रशिक्षण दिया जाए। यह प्रशिक्षण नाम मात्र का नही बल्कि परिणाम मूलक होना चाहिए। 

 कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने कहा कि जिले में अनुसूचित जाति, जन जाति के छात्र छात्राओं का अभियान चलाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। टीबी बीमारी के लिए निक्षय अभियान संचालित किया जा रहा है। सिकिल सेल के लिए डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है। समीक्षा बैठक मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी द्वारा शिक्षा की रैकिंग, नामांकन, विद्युत कनेक्शन, प्रयोगशाला, शौचालय आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई ।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ