Ticker

6/recent/ticker-posts

शांति एवं सद्भावना के साथ आगामी त्योहारों को मनाने की जिला शांति समिति की अपील

 कलेक्टर की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न 

उमरिया - जिले मे सभी त्योहार शांति एवं सद्भावना तथा भाईचारे के साथ मनाने की परंपरा रही है। इस परंपरा को बनाएं रखते हुए आगामी त्योहार ईल उल फितर तथा परषुराम जयंती के त्योहार भी सभी लोग आपसी भाईचारे से मनाएं तथा उमरिया जिले की शांति प्रिय छवि को आगे बढ़ाए। यह अपील कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी की अध्यक्षता मे संपन्न जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक मे शांति समिति के सदस्यों द्वारा जिलावासियों से की गई है। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर के सी बोपचे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंहम , एसडीएम बांधवगढ सिद्धार्थ पटेल, एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी, डिप्टी कलेक्टर नेहा सोनी, मीनांक्षी बंजारे, नगर पालिका उमरिया के उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, पूर्व विधायक अजय सिंह, पार्षद राजेंद्र कोल , शंभू लाल खट्टर, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश प्रताप सिंह, राजेश शर्मा, मेंहदी हसन , कीर्ति सोनी, मोहम्मद इदरीश , मोहम्मद शहीद मंसूरी सहित शांति समिति के अन्य सदस्य तथा जिला आबकारी अधिकारी , मुख्य नगर पालिका अधिकारी , विद्युत मण्डल के अधिकारी , कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय उपस्थित रहे। 

 कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कहा कि त्योहारो के दौरान पूर्व वर्षो मे जो सुविधाएं शासन, प्रशासन द्वारा दी जाती रही है वे सभी सुविधाएं संबंधित विभागों द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। त्योहारो के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे।  आपने कहा कि जिन स्थानो पर ईद उल फितर की नमाज पढ़ी जाएगी उन स्थानो के नाम, तिथि एवं समय की जानकारी संबंधित थाना को अनिवार्य रूप से दे दी जाए।

 पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा ने कहा कि पूर्व वर्षो में जिन स्थानों पर नमाज अदा की जाती रही है कि उन्हीं स्थानों का चयन किया जाए । परशुराम जयंती के अवसर पर निकलने वाले जुलूस की जानकारी संबंधित थानों को दी जाए। जुलूस मे डीजे बजाने की पूर्व अनुमति सक्षम अधिकारी से प्राप्त की जाए। आपने कहा कि त्योहारो के दौरान पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी। सभी जिलावासी त्योहारो को शांति एवं सद्भावना के साथ मनाए।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ