जिला प्रशासन के आव्हान पर ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय वार्ड स्तर पर मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन
उमरिया -प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का जिले मे व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिले मे 21 अप्रैल से विभिन्न गतिविधियो के माध्यम से योजना के प्रचार प्रसार का महा अभियान शुरू किया गया है। प्रचार प्रसार के प्रथम चरण मे जिले मे ग्राम पंचायत स्तर पर बनाये गये पंजीयन केन्द्रों तथा नगरीय निकायों मे वार्ड स्तर पर बनाये गये पंजीयन केन्द्रों के साथ ही ग्राम पंचायत कार्यालयों मे महिलाओं की मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन एक साथ किया गया, जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्य मे महिला एवं बाल विकास विभाग , पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग , मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र , जन अभियान परिषद , नेहरू युवा केंद्र के युवाओं , ग्रामीण आजीविका परियोजना के तहत गठित स्व सहायता समूह की महिलाओं ने भागीदारी निभाई । इस अवसर पर महिलाओ ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पर स्व रचित गीतों का गायन कर खुशी का इजहार किया। सभी पंजीयन केन्द्रो मे उत्साह का वातावरण देखा गया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ