उमरिया .कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने नगर पालिका पाली का भ्रमण कर साफ सफाई, कचरा प्रबंधन तथा पेयजल व्यवस्था के साथ ही मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना अंतर्गत निर्मित फिल्टर प्लांट का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होने घर घर कचरा संग्रहण कार्य मे लगे वाहन मे ड्रायवर के अलावा एक अतिरिक्त व्यक्ति की तैनातगी करने तथा संकलित कचरे के प्रबंधन की व्यवस्था को सुधारनें के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिए। उन्होने मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना अंतर्गत वाटर फिल्टर केन्द्र का निरीक्षण किया। पेयजल योजना से 1500 परिवारों को नल कनेक्षन दिया जाना था , जिसमे से अभी तक मात्र 800 कनेक्षन दिए गए। ठेकेदार द्वारा अवगत कराया गया कि शेष कनेक्षन नगरीय निकाय द्वारा कराया जा रहा है। निरीक्षण पाया गया कि पेयजल योजना के ठेकेदार द्वारा पाईप लाईन डालने के बाद रोड रेस्टोरेषन का कार्य नही किया गया है , जिसके संबंध मे ठेकेदार द्वारा अवगत कराया गया कि अनुबंध मे इसका प्रावधान नही है। कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को यह कार्य नगर पालिका से कराए जाने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने नगर पालिका पाली कार्यालय का निरीक्षण किया तथा मुख्यमंत्री पेयजल योजना अंतर्गत पेयजल योजना पूर्ण कराकर लक्ष्य के अनुसार परिवारों को पेयजल कनेक्षन देने के निर्देश दिए। सीएमओ द्वारा बताया गया कि अमृत 2.0 मे पाईप लाईन के विस्तार के प्रस्ताव भेजा गया है जिसकी स्वीकृति मिलने के पष्चात पाईप लाईन का विस्तार किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम पाली हेमराज धुर्वे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं उनका स्टाफ उपस्थित रहा।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ