Ticker

6/recent/ticker-posts

 

उमरिया। मन मे कुछ करने की ललक एवं जज्बां हो तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नागरिक खुद ही अपने कचरे को पुनः उपयोग कर कलाकृति बना रहे है। स्वच्छ भारत मिशन से प्रेरणा से लेकर नगरीय निकाय उमरिया के शिक्षक ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिन्होने कचरे से कलाकृति तैयार कर अपने घर मे बागवानी की है। 

 , नगर पालिका उमरिया के वार्ड क्रमांक  23 के यादवेंद्र पटले जो पेशे से शिक्षक है उन्होंने अपने घर में छोटे घर में बागवानी की हैं। जहां लोग बागवानी करने हेतु गमले बाजार से खरीदते हैं वही श्री पटले अपने पत्नी एवम बच्चों के साथ मिलकर घर के किराना में आने वाले डब्बे जिन्हें उपयोग के बाद कचरा समझकर फेक दिया जाता था उनका उपयोग समझदारी और खूबसूरती से किया। श्री पटले बताते हैं कि उपयोग हुए डब्बों को काटकर उन्हें रंग कर गमले का के रूप में उपयोग किया गया जिससे उनके घर की खूबसूरती के साथ कचरे का निपटान बेहतर उपयोग में हो रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष रश्मि सिंह एवं सीएमओ ज्योति सिंह के नेतृत्व में शहर को कचरे मुक्त बनाने के लिए किया प्रयास किया जा रहा है । नगर पालिका उमरिया द्वारा भी शहर में वेस्ट टू वंडर पार्क स्थापित किया गया है इसके साथ ही जगह जगह कचरे को  पुनः उपयोग कर थ्री आर को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ