Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर द्वारा मानपुर एवं करकेली जनपदों मे विभिन्न गतिविधियों का किया गया निरीक्षण


चंदिया मे मशरूम यूनिट , मिट्टी के बर्तन निर्माण कार्य तथा लाड़ली बहना योजना शिविर का किया औचक निरीक्षण 

उमरिया  -  कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने जिले के मैदानी क्षेत्रों मे चल रही विभिन्न गतिविधियों का मौका निरीक्षण किया तथा हितग्राहियों से रूबरू चर्चा की। कृषि विज्ञान केन्द्र उमरिया के मार्ग दर्शन मे चंदिया के युवा कृषक अंकित पाठक के नंदिनी मशरूम कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने आयस्टर एवं मटन मशरूम इकाईयों का अवलोकन किया तथा स्पान प्रोडक्शन इकाई के वैज्ञानिक पहलुओं के संबंध में चर्चा की। कृषि विज्ञान केंद्र उमरिया के माध्यम से जवाहरलाल नेहरू कृषि विष्व विद्यालय जबलपुर मे प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा अंकित पाठक द्वारा स्पान प्रोडक्शन उत्पादन तथा मषरूम के उत्पादन प्रारंभ किया गया है। वर्तमान मे उनके द्वारा मास्टर प्रशिक्षक का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्य से उन्हे 15 से 20 हजार रूपये तक की मासिक आय अर्जित हो रही है। कलेक्टर ने कहा कि मशरूम मे पोषक तत्व के महत्व को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए यह एक अच्छा साधन बन सकता है। आपने कृषि विभाग के अधिकारियो को इस गतिविधि का और अधिक विस्तार करने के निर्देश दिए। 

 कलेक्टर ने देश भर मे प्रसिद्ध चंदिया के मिट्टी के बर्तन चंदिया की सुराही, घड़े तथा अन्य कलाकृतियों का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने चंदिया के प्रजापति परिवार जो मिट्टी के बर्तन बनाने के व्यवसाय से जुड़े है , से विस्तार मे चर्चा की । इन परिवारो द्वारा बताया गया कि यहां की मिट्टी 99 प्रतिशत शुद्ध है , इसमे ठण्डक एवं मिट्टी सोंधी खुशबु महसूस की जा सकती है। उन्होंने बताया कि खादी ग्रामोद्योग बोर्ड और माटी कला बोर्ड के माध्यम से मिट्टी के खिलौने एवं बर्तन बनाने का प्रषिक्षण दिया गया था । अब हम लोग सुराही , घड़े , कप, कड़ाई, पानी के बॉटल, रैंप, केटली आदि का निर्माण मांग के अनुरूप करते है। ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा राज्य के भीतर तथा राज्य के बाहर लगने वाले हाट बाजारों तथा विष्व प्रसिद्ध बांधवगढ टाईगर रिजर्व मुख्यालय ताला मे संचालित आजीविका मार्ट के माध्यम से उत्पादित सामग्री के विक्रय मे मदद की जाती है। मिट्टी के कारीगरों द्वारा बताया गया कि चंदिया के मिट्टी के बर्तन मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा महाराष्ट्र आदि राज्यों मे अपनी पहचान बनाएं हुए है । कलेक्टर ने मिट्टी कारीगरों को प्रियदर्षनी कुम्हबर्रा सहकारी मर्यादित समिति चंदिया का गठन कर उन्हे संगठित करने के निर्देश दिए।

 कलेक्टर ने चंदिया आंगनबाड़ी  केंद्र मे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत चल रहे पंजीयन कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि यहां 260 लाड़ली बहनो का पंजीयन किया जा रहा है। अभी तक 126 बहनों का पंजीयन किया गया है। कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों, नगर परिषद के अमले को लक्ष्य के अनुरूप जो महिलाएं पंजीयन हेतु शेष रह गई है, को चिन्हित कर तीन दिवस के भीतर पंजीयन कराने के निर्देश दिए।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ