Ticker

6/recent/ticker-posts

 


उमरिया -विधायक बांधवगढ़ षिव नारायण के मुख्य आतिथ्य मे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उमरिया में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण “उमंग” कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में जिला षिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे, जिला परियोजना समन्वयक सुमिता दत्ता, राकेश शर्मा , कंचन त्रिपाठी, डॉ. के. के. पाण्डेय पशु चिकित्सक करकेली एवं समस्त छात्र  के अभिभावक, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

क्रायक्रम में डाइट प्राचार्य विनोद मिश्रा द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम वर्ष की प्रशिक्षु छात्रा नीलम बैगा एवं उनके साथियों द्वारा अविभाजित मध्यप्रदेश का अंग और लोक संस्कृति के गढ़ छतीसगढ़ के लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु छात्रा नीलम, शबा एवं उन के साथियों द्वारा काश्मीरी लोक संस्कृति से परिपूर्ण काश्मीरी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। आदिवासी लोक संस्कृति की जननी, बाघों का गढ़ याने विन्ध्यवसुंधरा-बांधवधरती का गंध महसूस कराते हुए प्रथम वर्ष की प्रशिक्षु छात्रा अर्चना जायसवाल, निशा यादव एवं विंध्या मिश्रा द्वारा स्वरचित गीत का गायन कर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण एवं दर्शकों का मनमुग्ध किया गया, सामूहिक नृत्य की कड़ी में प्रथम वर्ष की छात्रा विन्ध्या मिश्रा, श्रृष्टि उपाध्याय एवं द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु छात्रा उमाभारती, लक्ष्मी एवं इनके साथियों द्वारा भारतीय संस्कृति और लोक सांस्कृतिक परिधानों, कलाओ में अपनी एक अलग पहचान रखने वाली अर्थात राजस्थानी लोक नृत्य की अलग-अलग सामूहिक और मनमोहक प्रस्तुति के साथ-साथ . प्रथम वर्ष की छात्रा पुष्पांजली प्रजापति, नंदनी साहू ने राजस्थानी गाने एवं शक्ति चतुर्वेदी द्वारा पंजाबी गाने पर एकल नृत्य,  शैल श्रीवास, अनामिका प्रजापति एवं उन के साथियों द्वारा “लेज़ी डांस” और कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु छात्र अंकित पटेल, खुशबू प्रजापति एवं उनके साथियों द्वारा “बालिका शिक्षा” पर आधारित लघु नाटिका का प्रदर्शन कर किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में वाद-यंत्रो का वादन एवं संचालन संगीत शिक्षक सोहन चौधरी एवं उनके प्रशिक्षुओं द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बांधवगढ़ श्री सिंह ने विधायक  विकास निधि से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हेतु प्रवेश-द्वार एवं मुख्य मार्ग से संस्थान तक सी.सी. रोड निर्माण की घोषणा की। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में वर्ष 2022- 23 में डाइट उमरिया द्वारा आयोजित शैक्षिक, सांस्कृतिक, खेल-कूद, व्यवहारिक विषयों एवं राज्य स्तरीय खेल-कूद की खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु छात्रों को कार्यक्रम के मुख्य-अतिथि शिवनरायण सिंह विधायक बांधवगढ़, एवं अतिथियों के द्वारा प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गयां।

कार्यक्रम का संचालन द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु छात्र विनीत केवट, प्रथम वर्ष के प्रशिक्षु छात्रा पूनम पयासी एवं नैनसी पटेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के प्राचार्य विनोद मिश्रा, व्याख्याता डॉ. ब्रजेश शर्मा, व्याख्याता सुषील मिश्रा, व्याख्याता , अनील पाण्डेय, नेट टीम लीडर , बल्लाराम गुर्जर, गोकरण शुक्ला, हलधर प्रसाद, विक्की वर्मा,  ज्योति प्रकाश चतुर्वेदी, गुलाब सिंह, हरिशंकर गवले, सोनुनापित, अजय एवं डी.एल.एड. प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के छात्रध्यापक उपस्थित रहें।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ