Ticker

6/recent/ticker-posts

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पीडीएस दुकानो का नियमित परीक्षण कर अनियमितता पाए जाने पर एसडीएम कार्यवाही करे - कलेक्टर

 

उमरिया -कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिले मे खाद्यान्न का प्रतिषत 90 प्रतिषत से ऊपर होना चाहिए। शासन द्वारा प्रत्येक माह अन्न उत्सव का आयोजन किया जाता है । इस दौरान 50 प्रतिशत से अधिक खाद्यान्न का उठाव होना चाहिए, अन्यथा संबंधित सेल्स मैन , नोडल अधिकारी तथा जिला स्तर से नियुक्त मॉनीटरिंग अधिकारी के विरूद्ध भी कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। आपने निर्देश दिए कि सभी दुकाने माह मे कम से कम 20 दिन खुलनी चाहिए। सभी दुकानो मे समय पर खाद्यान्न की फीडिंग कर दी जाए , इसके साथ ही मध्यान्ह भोजन तथा सांझा चूल्हा के खाद्यान्न की भी फीडिंग की जाए। आपने निर्देश  दिए कि उपार्जन एवं उचित मूल्य दुकान के संचालन के लिए अलग अलग प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए जाएं । कलेक्टर ने मुख्यमंत्री राशन आपके गांव योजना के तहत पाली जनपद पंचायत मे खाद्यान्न वितरण का प्रतिषत बढ़ाने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि अन्न उत्सव के दौरान कई दुकाने बंद पाई गई तथा कुछ मे खाद्यान्न नही उपलब्ध था। ऐसे सेल्स मैन तथा समिति के प्रषासक के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। 

 कलेक्टर ने कहा कि जिन समितियों के प्रबंधकों द्वारा नियमित दुकान नही खोली जा रही है , या गबन का प्रकरण दर्ज है, के विरूद्ध संबंधित एसडीएम को कार्यवाही के निर्देश दिए। आपने यह भी निर्देश दिए कि सभी समिति प्रबंधक माह की 25 तारीख से लेकर अगले माह की पांच तारीख तक नमक एवं शक्कर की राषि अनिवार्य रूप से जमा करे , जिससे आवंटन जारी हो सके तथा समय पर उसकी प्रतिपूर्ति की जा सके। 

 बैठक मे एसडीएम बांधवगढ सिद्धार्थ पटेल, अनुविभागीय अधिकारी वन कुलदीप त्रिपाठी, जिला आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार, सीईओ जनपद पंचायत करकेली डी एन पटेल,  सहायक आपूर्ति अधिकारी, प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम , सहकारिता विभाग के अधिकारी, प्रबंधक बेयर हाउस उपस्थित रहे।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ