महा अभियान के तहत महिलाओ ने बनाई रंगोली
उमरिया -जिले मे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रचार प्रसार का महा अभियान की शुरूआत 21 अप्रैल से की गई है। इसके लिए कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी द्वारा तिथिवार कैलेण्डर जारी किया गया है तथा महिला एवं बाल विकास, एन आर एल एम, जन अभियान परिषद, नेहरू युवा केंद्र, जन जातीय कार्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मैदानी अमले की डियुटी लगाई गई है। रंगोली प्रतियोगिता के तहत 26 कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें 260 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में 1820 महिलाओ ने हिस्सा लिया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि महा अभियान के तहत 24 से 26 अप्रैल तक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन, 30 अप्रैल तक लोक कलाकारों द्वारा गीत, भजन तथा नुक्कड़ नाटकों का आयोजन, नारों का लेखन, 27 अप्रैल से महिलाओ ंकी खेल कूद प्रतियोगिता , कुर्सी दौड एवं रस्सा खींच का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 30 अप्रैल तक मानव श्रृंखला, स्कूटी रैली, बाइक रैली के साथ साथ स्थानीय भाषा मे गीत रचना एवं उनका गायन तथा 21 अप्रैल से 10 जून तक सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ