Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर ने किया अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन

 


उमरिया। कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले मे नव पदस्थ अपर कलेक्टर , संयुक्त कलेक्टरों तथा डिप्टी कलेक्टरों के मध्य कार्य विभाजन आदेश जारी किए ह है। संयुक्त कलेक्टर हेमकरण धुर्वे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट पाली बनाएं गए है। कमलेष पुरी डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उपखण्ड मजिस्ट्रेट मानपुर बनाए गए है।

 कलेक्टर द्वारा जारी कार्य विभाजन आदेष के अनुसार खेमचंद्र बोपचे अपर कलेक्टर राजस्व में तहसील बांधवगढ़, मानपुर, पाली, चंदिया, नौरोजाबाद, बिलासपुर एवं करकेली अंतर्गत मप्र भू राजस्व संहिता की धाराओ के अंतर्गत अपर कलेक्टर के क्षेत्रांतर्गत समस्त प्रकरण, तहसील बांधवगढ़, मानपुर, पाली, चंदिया, नौरोजाबाद, बिलासपुर एवं करकेली अंतर्गत मप्र भू राजस्व संहिता 1959 के 1 से 9 तक के प्रकरण अपर कलेक्टर को प्रस्तुत होगे एवं प्रत्येक 10 वंा प्रकरण कलेक्टर को प्रस्तुत होगा। मप्र कृषि खातो की अधिकतम सीमा अधिनियम 1960 के अंतर्गत सभी प्रकरण , दांडिक में तहसील बांधवगढ़, पाली, मानपुर, चंदिया, नौरोजाबाद, करकेली एवं बिलासपुर क्षेत्रांतर्गत अपर जिला दण्डाधिकारी, विविध मे विवाह पंजीयन अधिकारी, प्रभारी अधिकारी, पंजीयक शाखा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला सत्कार अधिकारी, वाहन अधिग्रहण शाखा, खाद्य सुरक्षा अधिनियम, प्रभारी अधिकारी नजूल शाखा, अधीक्षक, सहाकय अधीक्षक, स्थापना कलेक्ट्रेट शाखाा विभागो के लिए आरक्षण रोस्टर निर्धारण एवं भू अभिलेख की स्थापना, वित्त शाखा, जिला परामर्षदात्री समिति की बैठक,लायसेंस शाखा, भारसाधक अधिकारी मण्डी उमरिया, लोक सभा, विधानसभा प्रष्न शाखा एवं नोडल अधिकारी ई उत्तर पोर्टल, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण, वित्तीय मामले मे रूपये पच्चीस हजार तक स्वीकृत करने की अधिकारिता, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के मामले मे आकस्मिक , एैच्छिक अवकाष स्वीकृत करने तथा 30 दिवस तक अर्जित अवकाष स्वीकृत करने की अधिकारिता, अपीलीय अधिकारी सूचना का अधिकार अधिनियम के दायित्व का निर्वहन करेगे। 

 संयुक्त कलेक्टर हेमकरण धुर्वे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट पाली बनाएं गए है। कमलेष पुरी डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उपखण्ड मजिस्ट्रेट मानपुर बनाए गए है। हेमकरण धुर्वे संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उपखण्ड मजिस्ट्रेट पाली राजस्व अंतर्गत मप्र भू राजस्व संहिता की धाराओ के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी अनुविभाग पाली क्षेत्र के समस्त कार्य, अनुविभाग पाली मे आने वाली तहसील पाली, नौरोजाबाद, की अपील के समस्त प्रकरण, दांडिक में धारा 97,98,110,133,145,146 सी आर पी सी के समस्त प्रकरण, विविध मे मप्र लोक परिसर बेदखली अधिनियम अंतर्गत प्राधिकृत अधिकारी, भाड़ा नियंत्रक अधिकारी, अपने क्षेत्र के वन व्यवस्थापन अधिकारी, वनाधिकार के मामले सहित, अपने क्षेत्र के भू अर्जन अधिकारी, आवास नीति एवं कालोनाइजर संबंधी कार्य, भारतीय लोक न्यास अधिनियम के तहत पंजीयन अधिकारी, अपने क्षेत्र के नजूल अधिकारी, अपने अनुविभाग के लिए अपीलीय अधिकारी , सत्कार अधिकारी होगें।

 कमलेश पुरी डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उपखण्ड मजिस्ट्रेट मानपुर को मप्र  भू संहिता की धाराओ के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी अनुविभाग मानपुर क्षेत्र के समस्त कार्य , अनुविभाग मानपुर मे आने वाली तहसील मानपुर, उप तहसील बरबसपुर के अपील के समस्त प्रकरण, दांडिक में धारा 97, 98, 110, 133, 145, 146 सी आर पी सी के सभी प्रकरण, विविध में मप्र परिसर बेदखली अधिनियम 1974 के अंतर्गत प्राधिकृत अधिकारी, भाड़ा नियंत्रक अधिकारी, अपने क्षेत्र के वन व्यवस्थापन अधिकारी, वनाधिकार के मामले सहित, अपने क्षेत्र के भू अर्जन अधिकारी, आवास नीति एवं कालोनाइजर संबंधी कार्य, भारतीय लोक न्यास अधिनियम के तहत पंजीयन अधिकारी, अपने क्षेत्र के नजूल अधिकारी, अपने अनुविभाग के लिए अपीलीय अधिकारी, सत्कार अधिकारी के कार्य का दायित्व निर्वहन करेगे इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा समय समय पर सौपे गये अन्य कार्य करेगे। 


 सिद्धार्थ पटेल संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उपखण्ड मजिस्ट्रेट बांधवगढ़ को राजस्व में मप्र भू राजस्व संहिता की धाराओ के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी अनुविभाग बांधवगढ़ क्षेत्र के समस्त कार्य, अनुविभाग बांधवगढ मे आने वाली तहसील बांधवगढ़, चंदिया, करकेली एवं बिलासपुर की अपील के समस्त प्रकरण, दांडिक मे धारा 97,98,110,133,145,146 सी आर पीसी के सभी प्रकरण, विविध में प्रभारी अधिकारी किराया भाड़ा नियंत्रक अधिकारी, मप्र लोक परिसर बेदखली अधिनियम के अंतर्गत जिले के प्राधिकृत अधिकारी, अपने क्षेत्र के वन  व्यवस्थापन अधिकारी, वनाधिकार के मामले , अपने क्षेत्र के भू अर्जन अधिकारी, आवास नीति एवं कालोनाइजर संबंधी कार्य, भारतीय लोक न्यास अधिनियम के तहत पंजीयन अधिकारी, अपने अनुविभाग के लिए अपीलीय अधिकारी, अपने क्षेत्र के नजूल अधिकारी, उप जेल उमरिया, सत्कार अधिकारी के दायित्व का निर्वहन करेगे। 

कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं के लिए डिप्टी कलेक्टरों को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। सुश्री मीनांक्षी इंगले प्रभारी डिप्टी कलेक्टर को षिकायत शाखा, जन षिकायत , टेली समाधान, समय सीमा शाखा, लोकायुक्त षिकायत, मानव अधिकार आयोग एवं अन्य आयोगो से प्राप्त षिकायत,जनसुनवाई, परख कार्यक्रम शाखा, सीएम हेल्पलाईन, लोक सेवा गारंटी, उप जिला निर्वाचन अध्ािकारी स्थानीय निर्वाचन मण्डी, मण्डी निर्वाचन, जल संस्थाओ, लोक सूचना अधिकारी, सूचना का अधिकार शाखा, राजस्व अभिलेखागार, सामान्य अभिलेखागार शाखा, जिला सैनिक कल्याण शाखा, स्टेशनरी, पुस्तकालय शाखा, प्रतिलिपि शाखा, आवक जावक शाखा का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। टेसूराम नाग प्रभारी डिप्टी कलेक्टर प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख, भू प्रबंधन, बेबजी आईएस, डाईवर्सन राजस्व सेवा अभियान, पीएम किसान , सीएम किसान, राजस्व शाखा, राजस्व मोहर्रिर, राजस्व बैठक हेतु फोल्डर तैयार कराने, आर सी एम एस, अल्प बचत शाखा, ब्रिस्क शाखा, सी एस आर प्रकोष्ठ, रीडर कलेक्टर न्यायालय शाखा, कलेक्टर कान्फ्रेंस हेतु फोल्डर तैयार करवाये जाने, मुख्यमंत्री  जी के प्रवास पर जानकारी, फोल्डर, अन्य महत्वपूर्ण बैठको का फोल्डर तैयार करवाए जाने, प्रभारी प्राचार्य, राजस्व निरीक्षक प्रषिक्षण शाला, जवाहर नवोदय विद्यालय दुब्बार, में कलेक्टर प्रतिनिधि, जिला पर्यटन संवर्धन का सौपा गया है। 

लिंक अधिकारी नियुक्त

 कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने लिंक आफीसर नियुक्त किया है जिसमें खेमचंद्र बोपचे अपर कलेक्टर की लिंक अधिकारी नेहा सोनी संयुक्त कलेक्टर, नेहा सोनी संयुक्त कलेक्टर की लिंक अधिकारी मीनांक्षी इंगले प्रभारी डिप्टी कलेक्टर, मीनांक्षी इंगले प्रभारी डिप्टी कलेक्टर की लिंक अधिकारी टेसूराम नाग प्रभारी डिप्टी कलेक्टर तथा टेसूराम नाग प्रभारी डिप्टी कलेक्टर की लिंक अधिकारी मीनांक्षी इंगले प्रभारी डिप्टी कलेक्टर होगी।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ