Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रगतिरत अमृत सरोवर का कार्य जून माह तक पूर्ण किए जाने के सीईओ जिला पंचायत ने दिए निर्देश

 


उमरिया .मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी की अध्यक्षता में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अन्तनर्गत संचालित योजना मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) व सी.एम. हेल्पलाईन के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उमरिया, मुख्य  कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सहायक यंत्री जनपद पंचायत, उपयंत्री जनपद पंचायत, ब्लाक समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना, ब्लाक समन्वयक स्वीच्छय भारत अभियान व जिला पंचायत के निम्न योजनाओं के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहें।

बैठक मे  मनरेगा योजनान्तर्गत अमृत सरोवर योजना की समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि जिले में अमृत सरोवर योजना अन्तर्गत कुल 103 अमृत सरोवर बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । आज दिनांक तक कुल 55 अमृत सरोवरों का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। सीईओ जिला पंचायत ने  शेष प्रगतिरत 48 अमृत सरोवरों के संबंध में उपयंत्रियों से उनके क्लस्टर की ग्राम पंचायतों में चल रहे प्रगतिरत अमृत सरोवरों को जून माह तक पूर्ण किये जाने, मनरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतों में चल रहे वित्तींय वर्ष 2020-21 के पूर्व के समस्त कार्याे को पूर्ण किये जाने का निर्देश दिये। श्रम नियोजन की समीक्षा करते हुए समस्त उपयंत्रियों को ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्याे में लेबर लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे जिले में पलायन की स्थिति निर्मित न हो सके।

सीईओ जिला पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत पूर्व वर्षाे के प्रगतिरत कार्याे को पूर्ण किये जाने तथा जिन हितग्राहियों को आवास की तीसरी किश्त प्राप्त् हो चुकी है उनके आवास को आगामी एक माह में पूर्ण कराये जाने की रणीनीति बनाते हुए कार्य को पूर्ण कराये हेतु ब्लाक समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व उपयंत्रियों को निर्देशित किया गया। स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत पूर्व वर्षाे में बने सी.एस.सी. शौचालयों को पूर्ण कर संचालन/संधारण की व्य्स्थाअ किये जाने व ओ.डी.एफ. प्लस के प्राप्त लक्ष्य को इसी महीने पूर्ण किये जाने हेतु ब्लाक समन्वंयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व उपयंत्रियों को निर्देशित किया गया । सी.एम. हेल्पलाईन की शिकायतों को सूक्ष्मता से पढकर हितग्राही से चर्चा उपरान्त संतुष्टि से बंद कराये जाने हेतु सर्वसंबंधितों को निर्देशित किया गया।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ