Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर ने आकाषकोट समूह जल प्रदाय योजना हेतु उमरार डेम स्थित इंटकवेल का किया अवलोकन

 

कलेक्टर ने महाप्रबंधक जल निगम को एमडीआर स्थल चयन करने के दिए निर्देश

उमरिया  - कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने गत दिवस स्वीकृत समूह जल प्रदाय योजना अकाशकोट हेतु उमरार डैम के पास प्रस्तावित इंटकवेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने महाप्रबंधक जल निगम को एमडीआर स्थल चयन करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने आकाशकोट स्थित पठारी कला गांव मे ग्रामीणों से पेयजल आपूर्ति के संबंध मे जानकारी प्राप्त की । ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान मे पेयजल की आपूर्ति हैण्डपंप एवं कुएं के माध्यम से हो रही है। 

ग्रामीणों ने कलेक्टर से ग्राम के पास स्थित नाले मे एक डगवेल मोटर लगाकर पानी उपलब्ध कराने का सुझाव दिया। जिस पर कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री पीएचई विभाग को नाले का निरीक्षण करने तथा पेयजल की आपूर्ति कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रामीणों को बताया गया कि ग्राम आकाशकोट मे नई स्वीकृत जल प्रदाय योजना स्वीकृत हो चुकी है जिसका कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। कार्य पूरा होने के पष्चात गांव के लोगों को पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता हो सकेगी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, तहसीलदार सतीश सोनी, कार्यपालन यंत्री एचएस धुर्वे महाप्रबंधक जल निगम विवेक उपस्थित रहे।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ