उमरिया-कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा की उपस्थिति में चंदिया नगर स्थित हजरत नौगजा बाबा उर्स आयोजन की बैठक नगर परिषद चंदिया कार्यालय मे संपन्न हुई। बैठक मे बताया गया कि चंदिया मे हजरत नौगजा बाबा का रात्रिकालीन उर्स 12, 13 व 14 मई को उर्स का आयोजन किया जाएगा। कमेटी द्वारा उर्स के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों मे उपयोग किए जाने वाले संसाधनों एवं सहयोग की जानकारी दी गई।
कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने नौगजा बाबा चंदिया मे आयोजित होने वाले तीन दिवसीय उर्स के संबंध मे नगर परिषद चंदिया के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को उर्स स्थल के आस पास साफ सफाई रखने, कार्यक्रम स्थल मे फायर बिग्रेड की व्यवस्था करने, वहां लगने वाली दुकानों को व्यवस्थित तरीको से लगवाने के साथ ही उर्स स्थल पर विक्रय की जाने वाली खाद्य सामग्री की नियमित जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि प्रषासन के साथ साथ आयोजन समिति का भी दायित्व होगा कि शांति व्यवस्था बनी रहे । वहां आने वाले कलाकारों के ठहरने , भोजन तथा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओ को सभी आवष्यक सुविधाएं उपलब्ध रहे।
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हां ने कहा कि उर्स के दौरान पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। प्रतिदिन आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी संबंधित पुलिस अधिकारी एवं थाना चंदिया को दी जाए। शांति व्यवस्था मे पुलिस के साथ साथ आयोजन समिति भी अपनी सहभागिता निभाएं। उन्होने चंदिया वासियो से सदैव की भांति उर्स के कार्यक्रम मे भी आपसी भाई चारे का परिचय देते हुए आयोजन को सफल बनाने मे सहयोग की अपील की। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा आयोजन स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियो को मौके पर ही निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर कलेक्टर के सी बोपचे , एसडीएम बांधवगढ़ सिध्दार्थ पटेल, तहसीलदार , प्रभारी सीएमओ किशन सिंह ई पीएच ई , डी ई अभिशेख कुमार, रेन्जर रवि पाण्डेय, थाना प्रभारी चंदिया अरुणा द्विवेदी, थाना प्रभारी उमरिया राघवेन्द्र तिवारी, पुरषोत्तम कोल अध्यक्ष नगर परिषद चंदिया उपाध्यक्ष अनुपम चतुर्वेदी अंजुमन रजाए मुस्तफा कमेटी सदर हाजी काशिम खान नौगजा उर्स कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद असफाक खान सचिव अब्दुल नसीब खान इसरार खान यूनुस खान अली खान इस्ताक खान अनीस खान पीरू खान आसिफ खान छोटू खान मुमताज खान असफ खान पीरू खान राजा अग्रवाल जानकी मिश्रा व अन्य लोग उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट।)
0 टिप्पणियाँ