Ticker

6/recent/ticker-posts

जनसुनवाई मे आने वाले आवेदनों के निराकरण की कलेक्टर द्वारा समीक्षा

 


उमरिया - साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी द्वारा विभिन्न विभागों को प्राप्त होने वाले आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के प्रकरण सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज किए जाते है । इन प्रकरणों के निराकरण की समय सीमा तय है संबंधित अधिकारी उसी समय सीमा मे प्रकरणों का निराकरण करे तथा आवेदक को अवगत कराए। प्रकरणों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक ही किया जाए। 

जनसुनवाई मे ग्राम ओदरी से आए दया राम चौधरी ने ऋण पुस्तिका दिलाने, अशोक मिश्रा द्वारा बताया गया कि वह जिला चिकित्सालय मे टीकाकरण वाहन चलाता था , बिना सूचना के नौकरी से पृथक कर दिया गया है । पुनः सेवा का अवसर दिलाया जाए। ग्राम धमोखर से आई श्याम बाई ने निकलने का रास्ता दिलाने , बिरसिंहपुर से आए जगन्न सिंह गोंड ने उनकी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को खाली कराने, तारा बाई गुप्ता मानपुर ने स्व अर्जित भूमि को बेटा बहू से खाली कराने, ग्राम पंचायत पड़खुरी से आए दिनेष रजक ने नल जल योजना का कनेक्षन दिलाने, ग्राम मनेरी से आए पारस सिंह ने वन विकास निगम द्वारा कार्य से हटाए जाने, ग्राम महरोई से आए लोगो ने जल संसाधन विभाग द्वारा बनाए जा रहे डायवर्सन योजना के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा दिलाने तथा कुदरी से आए गंगा प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री आवास गांव के दबंग द्वारा नही बनाने देने की शिकायत दर्ज कराई गई। जनसुनवाई मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर के सी बोपचे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंहम , एसडीएम बांधवगढ सिद्धार्थ पटेल, एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी, डिप्टी कलेक्टर नेहा सोनी, मीनांक्षी बंजारे सहित जिला प्रमुख अधिकारियों ने भाग लिया।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ