Ticker

6/recent/ticker-posts

नये वित्तीय वर्ष मे सभी विभाग प्रमुख विभागीय योजनाओें के लक्ष्यों की पूर्ति हेतु जुटे सभी अधिकारी - कलेक्टर

 

उमरिया -समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश देते हुए कहा कि नये वित्तीय वर्ष के प्रारंभ के साथ ही सभी अधिकारी विभागीय योजनाओ से भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य समय रहते प्राप्त करने हेतु रणनीति तैयार करे तथा उस पर अमल सुनिश्चित करे। आपने कहा कि शासन द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं तथा स्वरोजगार योजनाओं का संचालन करने वाले विभागों को भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य आवंटित कर दिए गए है । जिन विभागों को अभी तक लक्ष्य नही मिला हो वे विभाग पूर्व वर्ष के लक्ष्य को ही नये वित्तीय वर्ष का लक्ष्य मानकर काम करे। इसी तरह अग्रणी बैंक प्रबंधक को 12 अप्रैल को आयोजित होने वाली डीएलसीसी की बैठक मे बैंक शाखावार लक्ष्य आवंटित करने के निर्देष दिए। बैठक मे जिला कोषालय अधिकारी टी एन तेकाम द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा ग्राम पंचायत सचिवों के इम्प्लाय कोड जनरेट कराने के निर्देश दिए गए है। समस्त सीईओ जनपद पंचायत ग्राम पंचायत सचिवों के इम्प्लाय कोड यथा शीघ्र जनरेट कराने की कार्यवाही सुनिष्चित कराए। 

 कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक मे जिले मे स्थानांतरण के पश्चात उपस्थित होने वाले राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिए कि उनकी पद स्थापना कर दी गई है । सभी अधिकारी अपने कार्य स्थल मे तत्काल उपस्थित हो जाए । आपने कहा कि धारणा अधिकार का कार्य अभियान चलाकर किया जाए । जिला स्तर से जांच के लिए दलो का गठन किया गया है। इसी तरह उन्होने शासन के निर्देशानुसार अवैध कालोनियों का सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए, जिसमे वर्ष 2016 के पूर्व की अवैध कालोनियों तथा उसके बाद की अवैध कालोनियों के प्रतिवेदन संबंधित एसडीएम एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी जांच कर निर्धारित प्रारूप मे भेजेगे। कलेक्टर कहा कि देश एवं प्रदेश के कुछ क्षेत्रों मे कोरोना संक्रमण बढ़ने के समाचार मिल रहे है इसके लिए उमरिया जिले मे भी सतर्कता की आवश्यकता है । आपने कहा कि 11 अप्रैल को जिला चिकित्सालय मे माकड्रिल किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि ओपीडी के माध्यम से कोरोना के सेंपल लिए जाएं तथा पाजीटिव पाए जाने पर आवष्यक ऐहतियात के साथ उपचार किया जाए। 

बैठक में संयुक्त कलेक्टर कमलेश पुरी, एच आर धुर्वे, एसडीएम मानपुर नेहा सोनी, बांधवगढ सिद्धार्थ पटेल, सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ