उमरिया - जेल अधीक्षक डी. के. सारस ने बताया कि डॉ. विनोद सिंह, जिला आयुष अधिकारी उमरिया के निर्देशन में जेल में परिरुद्ध 75 बंदी एवं 5 अधिकारी / कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बंदियों को वात / जोड़ों में दर्द, चर्म, उदर, बुखार, वी. पी., शुगर की बीमारी का उपचार कर दवाईयां प्रदान किया गया। इस अवसर पर जेल प्रशासन ने बंदियों को अनुशासन में रखकर चिकित्सक के समक्ष पेश कराकर उनका परीक्षण कराया।
आयुष विभाग / अस्पताल उमरिया से आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी- डॉ. प्रदीप महोबिया, एव डॉ. टी. के. सिंह, तथा डॉ. प्रदीप पटेल. कुमार आयुर्वेद कंपाउण्डर- श्रीमती निधि खरे स्वास्थ्य कार्यकर्ता- श्रीमती किरण कोरी. श्रीमती सरस्वती, एवं औषधालय सेवक- राम लखन बैगा, राकेश, फारूख खाँ, श्रीधर उपस्थित होकर जेल के स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाये। जेल अधीक्षक द्वारा सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया गया तथा प्रति माह बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण का प्रस्ताव रखा गया जिसे आयुष अधिकारी द्वारा स्वीकार किया गया । जेल उप अधीक्षक- एम. एस. मरावी, जेल चिकित्सक- डॉ. एस. के. जैन, मेलनर्स- सुश्री कनिका रामपाल एवं ड्यूटीरत मुख्य प्रहरी उपस्थित रहें ।
0 टिप्पणियाँ