उमरिया -स्कूली विद्यार्थियों के गणवेश स्व सहायता समूहों के माध्यम से तैयार किए जाएंगे। कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देेष दिए कि गणवेश मानक स्तर के होने चाहिए, इसके लिए जिला स्तर पर सीईओ जिला पंचायत की अध्यक्षता मे समिति गठित की गई है, जिसमे डीपीसी तथा जिला प्रबंधक एनआरएलएम शामिल है। इसी तरह खण्ड स्तर पर गठित समिति मे तत्तसंबधित तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं खण्ड समन्वयक एनआरएलएम शामिल है। कपड़ो की गुणवत्ता बनाएं रखने के लिए कपड़ो के सेंपल सभी खण्ड स्तरीय समितियों को उपलब्ध कराए गए है। सिलाई कार्य करने के पूर्व स्व सहायता समूह को संबंधित खण्ड स्तरीय समिति से सेंपल पास कराना होगा। फिर यह सेंपल बुरहानपुर परीक्षण हेतु भेजे जाएंगे जहां से सकारात्मक रिपोर्ट मिलने के बाद ही सिलाई का कार्य प्रारंभ होगा। इस कार्य मे किसी भी तरह की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित समिति के सदस्य जिम्मेदार होगे तथा उनके विरूद्ध वसूली की कार्यवाही के साथ ही संबंधित स्व सहायता समूह पर भी एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। खण्ड स्तरीय समिति मे किसी भी समस्यां के आने पर जिला स्तरीय समिति निराकरण करेगी। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर खेमचंद्र बोपचे, एसडीएम मानपुर नेहा सोनी, सिद्धार्थ पटेल, संयुक्त कलेक्टर कमलेश पुरी, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ