Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला जेल उमरिया में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

 

उमरिया ।जेल अधीक्षक डी. के. सारस ने बताया कि जिला जेल उमरिया में परिरुद्ध बंदियों केलिए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन मेडिकल कालेज शहडोल एवं जिला चिकित्सालय उमरिया के विशेषज्ञों की संयुक्त टीम ने बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकारण जिला उमरिया के न्यायाधीश / अध्यक्ष  महेन्द्र सिंह तोमर प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश एवं सचिव / न्यायाधीश के निर्देश में स्वास्थ्य शिविर के साथ न्यायालय विधिक सहायता शिविर का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी अमित शर्मा, अविनाश पाण्डेय, तथा बंदियों के लिए नियुक्त पैनल अधिवक्ता 7 लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, विजय कुमार राय डिप्टी चीफ, एवं गजराज सिंह वैस, असि० जेल में उपस्थित होकर बंदियों को उनके प्रकरण की यथास्थिति से अवगत कराकर विधिक सहायता की जानकारी भी दी गई। पैरालीगल वालिन्टियर्स ने सहयोग प्रदान कर शिविर को सफल बनाये। इस स्वास्थ्य शिविर में निम्नानुसार चिकित्सा विशेषज्ञ उपस्थित होकर बंदियों का परीक्षण / उपचार किया।

जेल उप अधीक्षक एम. एस. मरावी ने सभी आगन्तुक चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया। जेल अधीक्षक द्वारा चिकित्सकों के कार्य की प्रशंसा व्यक्त करते हुये चिकित्सकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जेल चिकित्सक डॉ. एस. के. जैन एवं मेलनर्स कनिका रामपाल उपस्थित रहकर चिकित्सा विशेषज्ञों को उनके स्वास्थ्य के हिस्ट्री बताकर बंदियों को चिकित्सा विशेषज्ञ से चर्चा कर ईलाज कराने में सहायता की। जेल के ड्यूटीरत प्रमुख मुख्य प्रहरी एवं सुरक्षा के लिए तैनात प्रहरी ने बंदियों को अनुशासन में रखकर बंदियों को शिविर में उपस्थित कराकर कार्यक्रम को सफल बनाये।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ