Ticker

6/recent/ticker-posts

अभियान चलाकर मृत मतदाताओ के नाम हटाने, उपनाम प्रदर्शित करने की कार्यवाही की जाए - कलेक्टर

 


उमरिया - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार जिले मे भी 17 अप्रैल से 15 मई तक अभियान संचालित किया जा रहा है। उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जनपद पंचायत करकेली, मानपुर, पाली तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमरिया, पाली, नौरोजाबाद, चंदिया, मानपुर से कहा है कि विधानसभा एवं लोक सभा निर्वाचन का आधार निर्वाचक नामावली होती है। इसी तारतम्य मे प्रतिवर्ष निर्वाचक नामावली का विशेष पुनरीक्षण एवं नियमित रूप से सतत अद्यतन की कार्यवाही की जाती है ताकि मृत मतदाताओ के नाम हटाने की कार्यवाही संपादित की जा सके। आगामी एस एस आर को दृष्टिगत रखते हुए मृत मतदाताओ के नाम निर्वाचक से हटाने के संबंध में अभियान के दौरान निर्वाचक नामावली से मृत मतदाताओं के नाम हटाने हेतु मृत्यु पंजी की उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे मतदाता का निर्वाचक नामवाली से हटाया जा सके। 

 इसी तरह निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा 89 बांधवगढ़ एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बांधवगढ सिद्धार्थ पटेल, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा 90 मानपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी मानपुर से कहा है कि बीएलओ को निर्देषित करते हुए क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्र की निर्वाचक नामावली , बीएलओ रजिस्टर के आधार पर जांच कराएं कि सभी मतदाताओं के उपनाम प्रदर्षित हो रहे है । यदि निर्वाचक नामावली मे ऐसा कोई मतदाता है जिन मतदाताओं के उपनाम प्रदर्षित नही हो रहे है , तो उनसे संपर्क कर प्रारूप - 8 द्वारा सरनेम जुड़वाने की कार्यवाही की जाए तथा नए मतदाता का नाम जोड़ते समय सरनेम, उपनाम अनिवार्य रूप से जोड़ा जाए। उन्होने कहा कि अभियान चलाकर कार्यवाही पूर्ण कराकर प्रमाण पत्र बीएलओ से प्राप्त करे एवं अपने हस्ताक्षर से प्रमाण पत्र प्रेषित करे कि विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र की निर्वाचक नामावली मे समस्त मतदाताओं के उप नाम प्रदर्शित हो रहे है, जिससे आयोग को प्रमाण पत्र भेजा जा सके।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ