उमरिया कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने मंगलवार की सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने स्वयं ओपीडी के सामने लाइन में खड़े मरीजों से बात की कलेक्टर ने जिला अस्पताल के आईसीयू जनरल वार्ड,ट्रामा सेंटर,आक्सीजन प्लांट,एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने बताया कि देश एवं प्रदेश मे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं इसलिए जिला अस्पताल में आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
मरीजों को दिए जाएं टोकन
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जिला अस्पताल प्रबंधन को मरीजों को ओपीडी में दी जाने वाली पर्ची के साथ-साथ एक टोकन भी दिए जाने के निर्देश दिए जिसमे मरीज को किस डॉक्टर से मिलना है का उल्लेख किया जाए ताकि जिला अस्पताल में किसी भी असुविधा से बचा जा सके।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ