जिला मुख्यालय के पांच परीक्षा केन्द्रो मे 1237 परीक्षार्थी दे सकेगे प्रारंभिक परीक्षा
उमरिया । मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 21 मई को प्रातः 10 बजे से एवं दोपहर 2.15 से सायं 4.15 बजे तक दो सत्रों मे आयोजित की गई है। कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि मप्र लोक सेवा आयोग इंदौर के माध्यम से संचालित राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षरा का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित 5 परीक्षा केन्द्रों मे होगा। जिसमे 1237 परीक्षार्थी शामिल हो सकेगे। जिले मे बनाए गएं परीक्षा केन्द्रो मे शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल मे 250 परीक्षार्थी भाग लेगे। परीक्षा केंद्र के केन्द्राध्यक्ष ललन सिंह मार्को तथा पर्यवेक्षक विजय डाबर बनाए गए। शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल उमरिया मे 250 परीक्षार्थी भाग लेगे। परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष बी एस मरावी तथा पर्यवेक्षक डा0 परमेष्वर सिंह मरावी होगे। शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय उमरिया मे 250 परीक्षार्थी भाग लेगे। परीक्षा के केन्द्राध्यक्ष प्रतिभा सिंह परिहार तथा पर्यवेक्षक हरलाल अहिरवार होगे। शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज उमरिया मे 250 परीक्षार्थी भाग लेगे। परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष अतुल कुमार बाजपेयी तथा पर्यवेक्षक डा0 गंगाधर ढोके होगे। शासकीय रणविजय विजय प्रताप सिंह महाविद्यालय उमरिया मे 237 परीक्षार्थी भाग लेगे। परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष डा0 सी बी सोंधिया तथा पर्यवेक्षक डा0 अभय कुमार पांडेय होगे।
ध्वनि यंत्र एवं रैली, धरना प्रदर्शन की अनुमति निरस्त
अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि 21 मई को उमरिया शहर एवं उसके आस पास के ग्रामों मे ध्वनि विस्तार यंत्र एवं रैली, धरना प्रदर्शन पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा एवं जारी ध्वनि यंत्र एवं रैली, धरना प्रदर्शन की अनुमति निरस्त कर दी गई है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ