कलेक्टर ने स्वयं भ्रमण कर नए महाविद्यालयों एवं स्वास्थ्य केन्द्रो के निर्माण हेतु जमीनों का किया चयन
उमरिया .प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान द्वारा 24 मई को उमरिया जिले के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिले के विकास के लिए जो घोषणाएं की थी उन्हें पूरा करने के लिए जिला प्रशासन ने 25 मई से ही अमल करना प्रारंभ कर दिया है। कलेक्टर डा0 कृष्ण देव त्रिपाठी द्वारा तहसील मुख्यालय बिलासपुर में विद्युत वितरण केंद्र के सामने बिलासपुर में महाविद्यालय के संचालन में 14 एकड़ जमीन ग्रामीणों एवं हर्रवाह सरपंच सोनू गुप्ता की सहमति से आरक्षित की है। इसी तरह ग्राम पंचायत निगहरी में मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे उन्नयन की घोषणा के तहत शासकीय उमावि निगहरी के सामने एक एकड़ की जमीन आरक्षित की है। यह निर्णय पूर्व सरपंच निगहरी श्री गुप्ता तथा ग्रामीणों की सहमति से लिया गया है। इस दौरान अपर कलेक्टर के सी बोपचे, एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा आर के मेहरा, तहसीलदार दषरथ सिंह उपस्थित रहे।
कलेक्टर के निर्देष पर एसडीएम मानपुर कमलेषपुरी ने मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुसार ग्राम भरेवा में महाविद्यालय संचालन हेतु जमीन का चयन , इंदवार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संचालन हेतु जमीन का चयन, ग्राम पिनौरा में उप स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन हेतु जमीन का चयन, नौरोजाबाद तहसील के ग्राम निपनिया मे लिफ्ट ऐरीगेषन बनाने हेतु जल संसाधन विभाग के अधिकारियो के साथ कलेक्टर ने भ्रमण कर सर्वे के निर्देश दिए। इसी तरह मानपुर तहसील अंतर्गत अमरपुर मे नवीन तहसील बनानें हेतु जमीन का चयन , उप तहसील बरबसपुर को तहसील बनाने के लिए सम्मिलित ग्रामों के परीक्षण की कार्यवाही , मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन हेतु भूमि की उपलब्धता का परीक्षण संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ