उमरिया । कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी के संज्ञान मे यह बात आई है कि जिले के समस्त विभागो में कार्यरत अधिकारी / कर्मचारियों का वेतन प्रत्येक माह निर्धारित समय पर नियमित रूप से नही दिया जा रहा है। जिससे अनावश्यक शिकायतें प्राप्त हो रही है।
उन्होने जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थ अधिकारी / कर्मचारियों के वेतन का आहरण प्रत्येक माह की 5 तारीख तक किया जावें । उपस्थिति भेजने वाले अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि माह के अंतिम दिवस तक माह की उपस्थिति अनिवार्यतः भेज दिया जावें। उक्त स्थिति तक उपस्थिति न भेजने पर माना जावेगा कि कर्मचारी पूर्व माह उपस्थित रहा तथा उसको माह के प्रथम सप्ताह में गत माह का वेतन पूर्ण माह उपस्थित मानकर प्रदाय कर दिया जावें।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ