उमारिया । माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है । उमरिया जिले में हाई स्कूल का 64.06 प्रतिशत एवं हायर सेकंडरी का 45.73 प्रतिशत रहा है। जिले में हाई स्कूल में बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत 62.58 एवं बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिषत 65.35 रहा है।इसी तरह हायर सेकंडरी का जिले में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 44.07प्रतिशत एवं बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 47.17 प्रतिशत रहा।
जिले के पांच विद्यार्थियों ने टॉप टेन मे स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया
माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा हाई स्कूल परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। उमरिया जिले के विभिन्न शालाओ मे पढ़ने वाले पांच विद्यार्थियों ने प्रदेश की प्रवीण्य सूची मे टाप टेन मे स्थान बनाकर शिक्षा के क्षेत्र मे जिले को गौरान्वित किया है। कलेक्टर डा0 कृष्ण देव त्रिपाठी , पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर के सी बोपचे , जिला षिक्षा अधिकारी उमेष कुमार धुर्वे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सहित जिला प्रषासन के अन्य अधिकारियो द्वारा मेरिट सूची मे स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
जिन पांच छात्रों ने प्रदेष की मेरिट सूची मंे स्थान प्राप्त किया है उसमंे सेंट जेवियर स्कूल मानपुर के छात्र अनुभव गुप्ता पिता कैलाष गुप्ता ने 500 में से 492 अंक प्राप्त कर प्रदेष की मेरिट सूची में तीसरा स्थान, नव ज्योति स्कूल मानपुर के छात्र अविनाष तिवारी पिता राम आषीष तिवारी ने 500 में से 489 अंक प्राप्त कर प्रदेष की मेरिट सूची में छटवां स्थान, स्वराज पब्लिक स्कूल उमरिया की छात्रा अंषिका गुप्ता पिता आत्माराम गुप्ता ने 500 मे से 487 अंक प्राप्त कर प्रदेष की मेरिट सूची में आठवां स्थान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिनौरो के छात्र प्रमोद साहू पिता हरीलाल साहू ने 500 मे से 486 अंक प्राप्त कर प्रदेष की मेरिट सूची में नौवां स्थान तथा सेंट जेवियर स्कूल कोलयारी उमरिया की छात्रा दीपिका गुप्ता पिता दिनेष गुप्ता ने 500 मंे से 485 अंक प्राप्त कर प्रदेष की मेरिट सूची मे 10वां स्थान प्राप्त किया है।
जिले की स्नेहा गुप्ता ने प्रदेष की मेरिट सूची मे नौवां स्थान प्राप्त किया
माध्यमिक षिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा हायर सेकेण्डरी स्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये है। उमरिया जिले के मानपुर तहसील अंतर्गत नव ज्योति स्कूल उमावि स्कूल मानपुर की कला समूह की छात्रा स्नेहा गुप्ता पिता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने 500 में से 479 अंक प्राप्त कर प्रदेष की मेरिट सूची मे नौवां स्थान प्राप्त किया है एवं जिले को गौरान्वित किया है।
0 टिप्पणियाँ