जन सेवा अभियान के माध्यम से अपनी पंचायत मे ही आवेदन देकर समस्याओं का कराए निराकरण - विधायक
गांव की समस्याओं का निराकरण पंचायत मे तथा नगरीय निकायों की समस्याओं का निराकरण वार्ड स्तर पर शिविर के माध्यम से - कलेक्टर
उमरिया।मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का आगाज कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी की उपस्थिति में बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह द्वारा करकेली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत धनवाही से किया गया। इस अवसर पर विधायक बांधवगढ़ ने कहा कि प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा है कि गांव के लोगों को अपनी समस्याओं का निराकरण ग्राम पंचायत मे तथा नगरीय क्षेत्रों मे निवास करने वाले जन मानस को वार्ड एवं नगरीय निकायो के कार्यालयों के माध्यम से त्वरित रूप से प्राप्त हो , इसके लिए पूरे प्रदेष की भांति उमरिया जिले मे भी 10 मई से 31 मई तक मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण मे ग्राम पंचायत स्तर ,तहसील कार्यालयों , विद्युत उप केन्द्रों, लोक सेवा गारंटी केन्द्रों को मिलाकर प्रतिदिन 281 शिविरों का आयोजन पूरे जिले मे किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से पूर्व मे सीएम हेल्पलाईन , लोक सेवा गारंटी तथा अन्य विभागों द्वारा संचालित पोर्टलों मे दर्ज शिकायतों का निराकरण किया जाएगा तथा चिन्हित 15 विभागों की 67 सेवाओं का लाभ जन मानस को दिया जाएगा। इसके साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र हितग्राही अपना आवेदन शिविरों मे कर सकते है। शिविरों का आयोजन सभी शासकीय कार्यालयों मे भी किया गया है। विधायक बांधवगढ़ ने ग्राम पंचायत धनवाही मे आवेदक को जाति प्रमाण पत्र वितरित कर मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, ग्राम पंचायत सरपंच तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने कहा कि जनता को अपनी समस्याओ के निराकरण हेतु शासकीय कार्यालयो के चक्कर नही काटने पड़े , उन्हे शासन द्वारा निर्धारित पात्रता के अनुसार हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ मिले तथा विभिन्न विभागों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु उन्हें ग्राम पंचायत से बाहर नही जाना पड़े के उददेष्य के साथ प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का द्वितीय चरण प्रारंभ किया गया है। जो 10 मई से प्रारंभ होकर 31 मई तक चलेगा। जिले मे 281 स्थानों में प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक शिविर आयोजित होगे ।षिविर के नोडल अधिकारी प्राप्त षिकायतों के निराकरण , लंबित षिकायतों की जानकारी गूगल शीट के माध्यम से भेजेगे। जिन आवेदको द्वारा आवेदन किए गए है उन्हें उनके आवेदन के संबंध में जानकारी भी दी जाएगी। आवेदक को पावती भी उपलब्ध कराई जाएगी। आपने आम जनता से अपील की है कि वे षिविरो की जानकारी अपने परिचितो को दे तथा संमस्याओं के आवेदन मे सहयोग करे, जिससे सभी लोगों तक शिविरों का लाभ पहुंच सके।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ