Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित किसानों की समस्याओं का निराकरण कराने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

 

उमरिया ।मुख्यंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण मे पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत मजमानी कला मे पहुंचकर कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने लोगो की समस्यायें सुनी तथा विभिन्न योजनाओ के लाभ के संबंध मे जानकारी भी प्राप्त की। ग्राम पंचायत मे बी- 1 का वाचन किया गया है यहां फौती नामांतरण के 10 प्रकरण , नामांतरण के 1 बंटवारा के 2 तथा सीएम हेल्पलाईन का एक प्रकरण निराकरण हेतु लंबित पाए गए । ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कुछ किसानों के खातो मे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राषि नही आ रही है। कलेक्टर ने तहसीलदार बांधवगढ़ एवं हल्का पटवारी को ऐसे किसानो की सूची कारण सहित तैयार करने के निर्देष दिए जिनके खातो मे राशि नही पहुंच पा रही है। कलेक्टर ने ग्रामीणों से मनरेगा के तहत संचालित कार्यो की जानकारी प्राप्त की । ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि वर्तमान मे परकुलेशन टैंक, करौंदी तालाब तथा भोला कोल के खेत के पास तालाब का निर्माण किया जा रहा है।  उनके द्वारा बताया गया कि पेंषन के सभी हितग्राहियों को नियमित पेंशन मिल रही है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न भी मिल रहा है। 

इस अवसर पर एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल , कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय एच पी धुर्वे, तहसीलदार बांधवगढ़ सतीश सोनी, सरपंच सीता बाई, सचिव राजेष सिंह, जल संसाधन विभाग से कमलाकर सिंह, उपयंत्री हितेन्द्र मिश्रा सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ