Ticker

6/recent/ticker-posts

जनसुनवाई मे राजस्व संबंधित शिकायतों का मौके पर ही हुआ निराकरण

 


उमरिया . साप्ताहिक जनसुनवाई मे जिले के दूरस्थ क्षेत्रो से आए आवेदको की समस्यायें सुनते हुए कलेक्टर डा0 कृष्ण देव त्रिपाठी ने राजस्व से संबंधित प्रकरणों का जहां मौके पर निराकरण कराया वहीं जिले के तीनो अनुभागों के राजस्व अधिकारियों को प्रकरणों के निराकरण के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश भी व्हीसी के माध्यम से दिए। 

जनसुनवाई मे ग्राम चिल्हारी से आए गणेश कचेर ने गांव के अन्य लोगो द्वारा उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने, नौरोजाबाद से आए अमित रजक ने बिजली बिल अधिक आने , ग्राम जोगिया से आए गोपाल सिंह ने नहर पर कुछ लोगो द्वारा कब्जा कर घर बनाने, राघोपुर से आए मंधीर बैगा ने जमीन का सीमांकन कराने संबंधी आवेदन दिया। इसी तरह मानपुर से आए छोटे लाल बैगा ने वन विभाग द्वारा उनकी निजी जमीन पर कब्जा नही देने , ग्राम पठारी कला से आई सुनीता बाई ने बंद विकलांग पेंशन पुनः शुरू कराने , करकेली से आए विनोद कुमार ने दुकान मे आग लगने से सामग्री नष्ट होने पर आर्थिक सहायता दिलाने, रोहनिया से आए वंषीलाल ने अन्य लोगो द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा कर लेने, ग्राम बडखेरा से आई सरोज कोल ने पति की मृत्यु के बाद संबल योजना से सहायता दिलवाने, ग्राम सेमरिया से आए रामजी यादव ने शासकीय जमीन वाले रास्ता को खुलवाने, ग्राम देवदण्डी से आई कमली बाई ने विवाह सहायता की राशि दिलाने संबंधी आवेदन दिए। जनसुनवाई मे अपर कलेक्टर के सी बोपचे, संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी, एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, टी आर नाग सहित जिले भर के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ