Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बरबसपुर मे मु.म.ज.से.शि. मे आवेदको से शिविर के माध्यम से प्राप्त हो रही सेवाओ की ली जानकारी

 जहाँ पाइप बिछी है एवं सोर्स उपलब्ध है वहाँ सोर्स के माध्यम से सीधे कनेक्शन उपलब्ध कराए - कलेक्टर

उमरिया-मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण मे आम जन की समस्याओ के निराकरण हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर लगाये जा रहे शिविरों के माध्यम से जन समस्याओ के निराकरण की जानकारी प्राप्त करने हेतु कलेक्टर डा0 कृष्ण देव त्रिपाठी औचक रूप से मानपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बरबसपुर मे आयोजित शिविर मे पहुंचकर अब तक की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होने ग्रामीणो से रूबरू चर्चा कर राज्य शासन द्वारा चिन्हित 15 विभागो की 68 सेवाओ की जानकारी दी। 

     कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने ग्रामीणों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, नल जल योजना, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन सहित अन्य योजनाओं के लाभ मिलने के संबंध ने चर्चा की । कलेक्टर ने नायब तहसीलदार को निर्देश दिये की ग्राम सभा आयोजित कर बी वन का वाचन किया जायें तथा ग्रामीणो से अविवादित नामांतरण, बंटवारा तथा फौती नामांतरण के आवेदन प्राप्त कर शत प्रतिशत प्रकरणो का निराकरण किया जाये। इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के हितग्राहियो की समस्याओ का निराकरण किया जाये। 

      मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 295 महिलाये पात्र है जिनका ई केवायीसी पूरी हो चुकी है , 247 की डीबीटी पूरी हो गई है एवं 22 की शेष है , जिसे पूरा कराने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गए । शिविर में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा सरसवाही एवं चौधरी मोहल्ला में बने स्टॉप डेम में शटर लगाने की मांग की गई। जिस पर कलेक्टर ने निराकरण के निर्देश दिए गए। शिविर में बताया गया कि अभियान के दौरान 10 मई से आज दिनांक तक 10 आवेदन प्राप्त हुए है । कलेक्टर ने तीन माह से अधिक वाले सीमांकन एवं नामांतरण के प्रकरणों में  नायब तहसीलदार बरबसपुर को रिपोर्ट सबमिट करने के निर्देश दिए । वर्तमान सरपंच से पूर्व में हुए निर्माण कार्यो की जानकारी ली गई जिस पर उनके द्वारा जानकारी न होना बताया गया। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि पुराने कार्यो का वैल्यूएशन करे एवं जरूरी कार्यो का आवश्यकता अनुसार प्रस्ताव बनाकर भेजे। 

नल जल योजना की समीक्षा के दौरान बताया कि टंकी का निर्माण पूरा हो गया है एवं  पाइप लाइन बिछा दी गई है । जिस पर उन्होंने कहा कि जहाँ पाइप लाइन बिछ गई है, एवं सोर्स उपलब्ध है वहाँ डायरेक्ट कनेक्शन करके ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि यह कार्य प्राथमिकता के साथ तीन दिवस में पूरा कर लिया जाए ताकि ग्रामीणों को पानी की समस्या के लिए परेशानी नही उठानी पड़े। इसकी जानकारी भी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा की पाइप लाइन की टेस्टिंग के लिए हर जगह गड्ढे नही खोदे जाए ,ज्वोइंट निर्धारित करते हुए काम किया जाए ,एवं काम पूरा होने के बाद गड्ढे का भराव किया जाए। 

    कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर का प्रचार डोडी बजवाकर एवं अन्य माध्यम से भी करने के निर्देश दिए । कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बरबसपुर के खरीदी केंद्र एवं टंकी का भी निरीक्षण किया । खरीदी केंद्र में मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना की जानकारी प्राप्त की जिस पर बताया गया कि कर्मचारियों को फार्म एवं किसानों की सूची दी गई है जिस पर उनके द्वारा दस्तावेज प्राप्त कर फार्म भरा जा रहा है । टंकी के भ्रमण के दौरान टंकी का निर्माण पूरा होना पाया गया । इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत राजेंद्र शुक्ला, नायब तहसीलदार संध्या रावत, कार्य पालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,  सरपंच, सचिव, जी आर एस, पटवारी सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ