उमरिया।कलेक्टर डॉक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने मानपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गुरूवाही में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर का जायजा लिया । शिविर में एस डी एम मानपुर कमलेश पूरी, सी ई ओ जनपद पंचायत , नायब तहसीलदार भीम सेन , कार्य पालन यंत्री , सरपंच सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
शिविर में बताया गया कि 10 मई से आज दिनांक तक कुल 14 आवेदन प्राप्त हुये है जिसमे चार का निराकरण किया जा चुका है । जिन चार हितग्राहियों को लाभ दिया गया है उनमें ददिया सिंह मानपुर को वृद्धा वस्था पेंशन, मनोज द्विवेदी , आँचल बैगा निवासी मानपुर को खाद्यन्न पर्ची एवं राकेश यादव मानपुर का नाम सदस्य आई डी से जोड़ने का लाभ दिया गया । लाड़ली बहना योजना के तहत 61 महिलाएं पात्र है । नायब तहसीलदार द्वारा बताया गया कि चार पंचायत को मिलाकर सीमांकन , के 38 प्रकरणों में से 8 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। शेष बचे प्रकरणों में डेट लगाने की सूचना जारी करने के निर्देश दिए गए। ग्राम गुरूवाही में नल जल योजना के तहत बताया गया कि टयूब वेल में आयरन आने के कारण नया नल कूप खनन कराया गया है, जिसे तीन दिवस में पाइप लाइन जोड़कर चालू कराए जाने के निर्देश एवं रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए । शिविर में मनरेगा के तहत कार्यो के संबंध में जानकारी ली गई जिसमें बताया गया कि तालाब विस्तारी करण का कार्य प्रगति पर है एवं ग्रामीणों को कार्य उपलब्ध कराया गया है ।
कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने शिविर के व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु कैलेंडर बनाने के साथ विशेष ग्राम सभा आयोजित करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि विशेष ग्राम सभा मे ग्रामीणो को 15 विभाग की 68 योजनाओं की जानकारी दी जाए।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ