Ticker

6/recent/ticker-posts

जन जातीय कार्य मंत्री ने हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की परीक्षा मे उत्तीर्ण हुए छात्रो को दी शुभकामनाएं

 

उमरिया ।माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा 25 मई को हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए है। प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य विभाग मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जिले मे हाई स्कूल परीक्षा में प्रदेश की प्रवीण्य सूची मे स्थान प्राप्त करने वाले पांच विद्यार्थियो सेंट जेवियर स्कूल मानपुर के छात्र अनुभव गुप्ता पिता कैलाष गुप्ता ने 500 में से 492 अंक प्राप्त कर प्रदेष की मेरिट सूची में तीसरा स्थान,  नव ज्योति स्कूल मानपुर के छात्र अविनाष तिवारी पिता राम आशीष तिवारी ने 500 में से 489 अंक प्राप्त कर प्रदेष की मेरिट सूची में छटवां स्थान, स्वराज पब्लिक स्कूल उमरिया  की छात्रा अंषिका गुप्ता पिता आत्माराम गुप्ता ने 500 मे से 487 अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट सूची में आठवां स्थान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिनौरो  के छात्र प्रमोद साहू पिता हरीलाल साहू ने 500 मे से 486 अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट सूची में नौवां स्थान तथा सेंट जेवियर स्कूल कोलयारी उमरिया की छात्रा दीपिका गुप्ता पिता दिनेश गुप्ता ने 500 मंे से 485 अंक प्राप्त कर प्रदेष की मेरिट सूची मे 10वां स्थान प्राप्त किया है, को  बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होने जिले के जिन छात्राओं ने मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है  उन भैया और बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होने कहा कि जो असफल हुए हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। हार कर रुकना नहीं, बल्कि और मजबूती से आगे बढ़ना चाहिए। रुक जाना नहीं योजना से आपके भी आगे बढ़ने का सपना निश्चित ही पूरा होगा।  आपका भविष्य उज्ज्वल हो, मां सरस्वती से यही प्रार्थना है।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ