Ticker

6/recent/ticker-posts

जन जातीय कार्य मंत्री ने हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की परीक्षा मे उत्तीर्ण हुए छात्रो को उनके निवास पहुंचकर दी शुभकामनाएं

 

उमरिया। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा 25 मई को हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए है। प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य विभाग मंत्री सुश्री मीना सिंह ने 95.8 प्रतिषत अंक लाकर  प्रदेश की प्रवीण्य सूची मे नौवां स्थान प्राप्त करने वाली कु0 स्नेहा गुप्ता पिता स्व0 राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ग्राम कठार के निज निवास पहुंचकर उनका मुंह मीठा कराते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की । 

 इसी तरह ग्राम कठार के ही दिव्य प्रकाष साहू पिता ओम प्रकाश साहू द्वारा 12 वीं की परीक्षा में 89.9 प्रतिषत अंक लाकर उत्तीर्ण होने, कक्षा 10 वीं के अतुल पटेल पिता ज्ञानचंद्र पटेल द्वारा 90.8 प्रतिशत अंक लाकर उत्तीर्ण होने , अभिनव पटेल पिता शिवनाथ पटेल ग्राम कठार द्वारा 91 प्रतिशत अंक लाकर उर्त्तीण होने , श्रृजल पटेल पिता कामता प्रसाद पटेल द्वारा 10 वी की परीक्षा मे 93.4 प्रतिशत अंक लाकर उत्तीर्ण होने पर प्रदेष की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने उनके निज निवास पहुँचकर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर छात्रो के अभिभावक भी उपस्थित रहे, जिनका भी स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया।

मंत्री सुश्री मीना सिंह ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है  उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी । उन्होने कहा कि जो असफल हुए हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। उन्होने कहा कि हार कर रुकना नहीं, बल्कि और मजबूती से आगे बढ़ना चाहिए। रुक जाना नहीं योजना से आपके भी आगे बढ़ने का सपना निश्चित ही पूरा होगा।  आपका भविष्य उज्ज्वल हो, मां सरस्वती से यही प्रार्थना है।

इस दौरान जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह जी ने शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचार की जानकारी देते हुए कहा कि बेहतर शिक्षा के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित है।

(अंजनी राय की रिपोर्ट )

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ