उमरिया । कलेक्टर डा0 कृष्ण देव त्रिपाठी ने राज्य शासन द्वारा किए जाने वाले गेहूं उपार्जन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि किसानों का शत प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित किया जाए। जिन किसानों के भुगतान फेल हुए है , सहकारिता विभाग उनकी आधार फीडिंग कराकर खातों में भुगतान कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान में जायद फसलें मूंग एवं उड़द के उपार्जन का पंजीयन किया जा रहा है। किसानों का पंजीयन सहजता एवं सुगमता से हो सके, इसकी व्यवस्था उप संचालक कृषि सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर ने कहा कि किसानों , मछुआरों तथा पशु पालकों के किसान क्रेडिट कार्ड बनानें का अभियान चलाया जाए। जिन किसानों के क्रेडिट कार्ड बने हुए है उन्हें अद्यतन किया जाए। नगरीय क्षेत्रों में गौषाला संचालन एवं कांजी हाउस संचालन की गतिविधियां
प्रारंभ की जाए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी, डिप्टी कलेक्टर टी आर नाग, मीनाक्षी इंगले सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।ं
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ