उमरिया । ब्लॉक स्तरीय आयुष मेले का आयोजन पाली ब्लॉक के पाली नगर के साईं मंदिर के पास सुश्री शकुंतला प्रधान नगर पालिका अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में किया गया जिसमें आयुर्वेद आधारित दिनचर्या रितु चर्या आहार-विहार योग ध्यान एवं विभिन्न प्रकार की बीमारियों का जांच उपरांत निदान एवं निशुल्क औषधि वितरण किया गया । इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश पटेल एवं प्रकाश पालीवाल सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में जीवन में आयुर्वेद को सम्मिलित करने के बारे में बताया। उन्होंने कहा आयुर्वेद हमारी पुरानी पद्धति है से जिससे विभिन्न प्रकार की असाध्य बीमारियों का इलाज संभव है आयुर्वेद की बहुत सारी औषधियां हमारे रसोई में विद्यमान रहती हैं जिनका उपयोग कर हम अपने आप को स्वास्थ्य रख सकते हैं । आयुष मेले में 415 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया । शिविर के आयोजन में डॉ विनोद सिंह, डॉ, प्रतीक मिश्रा, कोमल सिंह मरावी कोमल सिंह मरावी नर्मदा सिंह गोंड़ एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ का आवश्यक सहयोग रहा जिला आयुष अधिकारी डॉ, आर.के.सिंह ने जनसामान्य से अपील की है कि 21 जून को आयोजित होने वाले विश्व योग दिवस में ज्यादा से ज्यादा संख्या में रजिस्ट्रेशन कराकर भागीदार बने ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट।)
0 टिप्पणियाँ