Ticker

6/recent/ticker-posts

नेशनल लोक अदालत का हुआ अयोजन

 

 

उमरिया ।   ‘‘न्याय सबके लिये‘‘ और न्याय आपके द्वार की संकल्पना को साकार करने हेतु राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वाधान मे 13 मई 2023 दिन शनिवार को जिला न्यायालय उमरिया एवं तहसील न्यायालय बिरसिंहपुर पाली एवं मानपुर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशलन लोक अदालत के लिए 11 खंड पीठ गठित की गई थी । 

 इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि आपसी विवाद को राजीनामे से निपटाने मे नेशनल लोक अदालत अपनी महती भूमिका अदा करता है।आपसी मन मुटाव को भूलकर कई परिवार नेशनल लोक अदालत की वजह से संवर जाते है।  कलेक्टर डॉक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने कहा कि नेशनल लोक अदालत से प्रकरणों के निपटने से जहां एक ओर पक्षकारो का समय बचता है, वहीं दूसरी ओर पैसे की भी बचत होती है। नेशनल लोक अदालत में किसी हार एवं जीत नही होती हैं। 

   जिला न्यायालय परिसर में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया महेन्द्र सिंह तोमर की उपस्थिति  में  लोक अदालत का शुभारंभ किया गया । नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं सरस्वती मां के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर तथा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर   कलेक्टर डॉ कृष्णदेव त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक  प्रमोद कुमार सिन्हा, प्रथम जिला जज आर0एस0 कनौजिया, तृतीय जिला जज रामसहारे राज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया संगीता पटेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राम प्रकाश अहिरवार, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीष वरिष्ठ खण्ड धर्मेन्द्र खण्डायत, खालिदा तनवीर प्रथम व्यवहार न्यायाधीष कनिष्ठ खण्ड, तृतीय व्यवहार न्यायाधीष कनिष्ठ खण्ड अमृता मिश्रा, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, खण्डपीठ के सदस्यगण, अधिवक्तागण, पत्रकारगण लोक अदालत हेतु पक्षकारगण तथा न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। बिरसिंहपुर पाली में व्यवहार न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ सर्वप्रथम तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष  राकेश कुमार मरावी एवं न्यायाधीश सुश्री पूजा गोले, कनिष्ठ खण्ड के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया तत्पश्चात तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आत्माराम अवधिया, सहायक लोक अभियोजन अधिकारी श्री प्रकाशचंद्र सोनी एवं अन्य अधिवक्तागण श्री प्रदीप द्विवेदी आदि अधिवक्तागण ने लोक अदालत के संबंध में अपने वक्तव्य दिये।


नेषनल लोक अदालत में वैवाहिक प्रकरण में आवेदिका परिवर्तित नाम कामिनी तिवारी पति श्री अरविन्द कुमार का विवाह  दिनांक 02 मार्च 2023 को थाना चंदिया के अंतर्गत कुटुम्ब न्यायालय में दिनांक 20.02.2023 को प्रकरण प्रस्तुत किया, दोनों दम्पति लगभग दो वर्ष से ज्यादा एक दूसरे से पृथक रह रहे थे, उक्त प्रकरण माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष उमरिया श्री महेन्द्र सिंह तोमर द्वारा पति-पत्नि को समझाईस देकर उसकी पुत्री के भविष्य की चिंता करते हुये उन्हें एक किया गया साथ ही उन दोनों को एक साथ जीवन-यापन करने की सलाह दी गई। लोक अदालत में कुल रैफर्ड 1358 में से 201 प्रकरणों का निपटारा आपसी सुलह समझौता से हुआ, जिसमें से 1771 प्रिलिटिगेषन प्रकरण (बैंक, बी0एस0एन0एल0 प्रकरण, नगरपालिका, विद्युत प्रकरण) तथा न्यायालय में लंबित 1358 प्रकरण में से 201 प्रकरण सुलह समझौता के माध्यम से निपटाये गये, एवं कुल 8075647/-रूपये का अवार्ड पारित हुआ। मोटरयान दुर्घटना क्षतिपूर्ति प्रकरणों में से 48 प्रकरण रैफर किये गय, जिसमें 12 प्रकरणों का निराकरण के साथ 3467000/- रूपये मात्र का अवार्ड पारित किया गया। चैक बाउंस के मामलों में 125 प्रकरणों में से 08 प्रकरण निराकृत हुये तथा 830060/- रूपये अवार्ड पारित किया गया। प्रिलिटिगेषन के विद्युत प्रकरणों में 18 प्रकरण निपटाये गये, जिसमें राषि 303000/- रूपये मात्र का अवार्ड पारित किया गया।  बैंक रिकवरी के 1434 रैफर किये गये प्रकरणों में से 14 प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिसमें 205700/-रूपये मात्र का अवार्ड पारित हुआ। जलकर के प्रकरणों में 208 में से 48 प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिसमें 153459/- रूपये मात्र की राषि प्राप्त हुई। प्रिलिटिगेषन प्रकरणों के निराकरण से कुल 106 व्यक्ति लाभांवित हुये कुटुम्ब न्यायालय के प्रकरणों में एक प्रकरण वैवाहिक में से निराकृत हुआ, उक्त प्रकरण में आवेदिका कामिनी तिवारी पति बल्लू तिवारी का विवाह वर्ष 2020 में हुआ था, उक्त प्रकरण में आवेदिका ने अपना प्रकरण पेष किया, जिसमें लगभग दो वर्ष से अधिक होने के उपरांत माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री महेन्द्र सिंह तोमर ने समझाईस देकर दोनों दम्पति को एक साथ अपना जीवन यापन करने की सलाह दी गई।


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ