Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर ने जिले मे पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की

उमरिया ।कलेक्टर डाण् कृष्ण देव त्रिपाठी ने जिले मे पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कार्यालय कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के कंट्रोल रूम मे बिगडे हैण्उपंपो की षिकायतो के दर्ज करने की सुचारू व्यवस्था की जावे तथा प्राप्त होने वाली षिकायतों का लेखा जोखा रखा जावे। प्राप्त शिकायतो का त्वरित निराकरण किया जावे। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय जिला उमरिया द्वारा बताया गया कि जन सेवा अभियान 2.0 के दौरान 10 मई से 14 मई तक जिले मे कुल 214 हैण्डपंपो का सुधार किया गया एवं प्राप्त शिकायतों का निराकरण अनिवार्य रूप से करने के निर्देष दिए गए। आवश्यक्तानुसार वाहन एवं मैकेनिकों की संख्या भी बढ़ाई जाए ।एकल नल जल योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय द्वारा बताया गया कि जिले मे अभी तक 39 एकल नल जल योजना पूरी हो चुकी है । कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है कि उनका उपयंत्रियो के माध्यम से एक बार पुनः सत्यापन करावे। सत्यापन के पष्चात जो अब तक कमियां पाई जाए उनका निराकरण करने तथा योजनाएं ग्राम पंचायतों को सौपने के निर्देष दिए। अब तक 23 एकल नल जल योजना को ट्रायल रन उपरांत ग्राम पंचायतों को सौपा जा चुका है, जो सुचारू रूप से संचालित है।  बैठक मे एकल नल जल योजना तथा सामुदायिक नल जल योजना की समीक्षा की गई। 

बैठक मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर के सी बोपचे, एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, एसडीएम मानपुर कमलेष पुरी, एसडीएम पाली हेमराज धुर्वे, संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय एच पी धुर्वे, जल जीवन मिषन सहित विभिन्न विभागो के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ