उमरिया . साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर डा0 कृष्ण देव त्रिपाठी , सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी तथा अपर कलेक्टर के सी बोपचे द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आवेदकों की सुनवाई की गई तथा उनकी समस्याओं का निराकरण भी कराया गया। ग्राम पथरहठा से आई तेजबाई चौधरी ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की सहायता राशि दिलाने, ग्राम पंचायत कल्दा के सरपंच ने खोह जलाशय निर्माण हेतु अधिग्रहित की गई भूमि का मुआवजा दिलाने, ग्राम नौगवां निवासी नागेंद्र पटेल ने बिजली बिल अधिक आने , शिवकुमार ग्राम सलैया ने विवाह सहायता योजना की राशि दिलाने, कुलदीप पटेल ने हंटरसाप्ट टेक्नोलाजी कंपनी ने तीन महीने तक किए कार्य की मजदूरी दिलाने, ग्राम मानिकपुर के बिहारी सिंह ने खसरा में नाम चढ़ाने, मुन्नी यादव ग्राम अमड़ी ने पुस्तैनी जमीन अन्य व्यक्ति के नाम नही करने, सेहराटोला से आए लोगों ने विधायक मद से लगाए गए ट्रांसफार्मर वीरान ग्राम में लगाने से वोल्टेज की समस्यां रहनें , लक्खू सिंह ग्राम धनवार ने रास्ता बंद कर देने संबंधी षिकायत दर्ज कराई।
कलेक्टर ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियोें को मोबाइल पर निर्देश देकर समस्याओं का निराकरण करनें के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान जिला मुख्यालय में संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी, डिप्टी कलेक्टर टी आर नाग, मीनाक्षी इंगले, मानपुर में एसडीएम कमलेष पुरी एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी तथा पाली में एसडीएम हेमराज धुर्वे एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई की गई।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ