Ticker

6/recent/ticker-posts

सफाई का कार्य करने वाले स्वच्छता मित्रों के परिवार जनों को स्वरोजगार योजनाओ से प्राथमिकता से जोड़े - अध्यक्ष मप्र राज्य सफाई कर्मचारी आयोग

 


उमरिया । सफाई का कार्य करने वाले स्वच्छता मित्रों के परिवार जनों को स्वरोजगार योजनाओ से प्राथमिकता से जोड़े तथा कौषल उन्नयन प्रशिक्षण देकर सिलाई, कड़ाई, कम्प्युटर एवं अन्य गतिविधियों से जोड़ने का अभियान चलाएं, जिससे स्वच्छता मित्रों की आने वाली पीढ़ी को जीवन निर्वहन के लिए अतिरिक्त संसाधन मिल सके। इस आषय के निर्देश अध्यक्ष मप्र राज्य सफाई कर्मचारी आयोग प्रताप करोसिया ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छता मित्रों को मिल रहे लाभों तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने हेतु आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए दिए। बैठक में कलेक्टर डा0 कृष्ण देव त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर के सी बोपचे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिापाल सिंह, सीएमएचओ डा0 आर के मेहरा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास भरत सिंह राजपूत,  विष्णु भारती, उमा महोबिया तथा जिले की सभी नगर पालिकाओ , नगर पंचायतों के मुख्य  नगर पालिका अधिकारी तथा स्वच्छता मित्र उपस्थित रहे। 

 श्री करोसिया ने कहा कि ऐसे स्वच्छता मित्रों को जो विनयमित है पद रिक्त होने पर नियमित किया जाए। कार्य के घंटो के अनुसार कलेक्टर दर पर मजदूरी का भुगतान किया जाए। मृत्यु होने पर शासन के निर्देषानुसार देय उपादेयों का भुगतान समय पर कर दिया जाए। मस्टर रोल के कर्मचारियों की मृत्यु होने पर दो लाख रूपये का अनुदान तथा पदोन्नति का लाभ भी दिया जाए। 

 कलेक्टर डा0 कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिमाह जिले मे रोजगार दिवस का आयोजन करके लोगो को स्वरोजगार के अवसर दिए जा रहे है। स्वच्छता के कार्य मे लगे स्वच्छता मित्र अन्त्यावासायी योजना , अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अतिरिक्त शासन की अन्य योजनाओं से स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध है। इच्छुक स्वच्छता मित्र इन रोजगार मेलों मे आवेदन करे , उन्हें लाभ अवष्य दिलाया जाएगा। आपने मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वरोजगार एवं कौषल उन्नयन प्रषिक्षण की जानकारी स्वच्छता मित्रों को दें जिससे इच्छुक एवं पात्रताधारी स्वच्छता मित्रो के परिवारों के सदस्य योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ