उमरिया ।जन सेवा अभियान का द्वितीय चरण 10 मई से 25 मई तक आयोजित किया जाएगा। जिसका उद्देश्य आम जन की समस्याओं का ग्राम पंचायत स्तर से लेकर शासकीय कार्यालयों मे शिविर लगाकर निराकरण करना है। शिविर के संचालन हेतु नोडल अधिकारी , षिविर प्रभारी तथा आवेदन करने वाली टीम की डियुटी लगाई जाएगी । शिविर मे आने वाले आवेदको से निर्धारित प्रारूप मे आवेदन प्राप्त किए जाएगे, तथा उन आवेदनों मे कार्यवाही हेतु हितग्राही से डाक्यूमेंट अपेक्षित है तो संबंधित विभाग के अधिकारी डाक्यूमेंट प्राप्त कर उनका निराकरण कराऐगे। जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण मे ग्राम पंचायतों , तहसील , उप तहसील , राजस्व निरीक्षक सर्किल , विद्युत वितरण केन्द्रों , लोक सेवा केन्द्रों मे भी शिविर लगाए जाएगे। यह निर्देश कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के संचालन तथा षिकायतो के निराकरण हेतु आयोजित बैठक मे अधिकारियो को दिए। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम बांधवगढ सिद्धार्थ पटेल सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे ।
कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने निर्देष दिए कि षिविरों के माध्यम से जन सेवा अभियान के प्रथम चरण मे प्राप्त शिकायते जिनका निराकरण नही हो सका है तथा सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। शासन द्वारा 67 सेवाएं चिन्हित की गई है । चिन्हित सेवाओ के अतिरिक्त भी अन्य सेवाओं के आवेदनो का निराकरण भी शिविरों के माध्यम से किया जाएगा। षिविरो मे विभागवार प्राप्त होने वाले आवेदनों की दैनिक रिर्पोटिंग नोडल अधिकारी के माध्यम से गूगल शीट के माध्यम से भेजना अनिवार्य होगा। दिव्यांग जनों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा जिला चिकित्सालय मे भी षिविरों का आयोजन कर विकलांग प्रमाण पत्र जारी किए जाएगे। विद्युत संबंधित शिकायतों का निराकरण के लिए जिले आठो विद्युत केन्द्रों मे शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने शिविर स्थल पर छाया, पानी एवं बैठक व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ