Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस लाइन उमरिया में किया जा रहा समर कैम्प का आयोजन

 

पुलिस परिवार के सदस्य खेलों के साथ-साथ सीख रहे अन्य विधाएँ

उमरिया . पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक उमरिया  प्रमोद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में जिले के पुलिस लाइन उमरिया में 1 मई  से 31 मई  तक समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है । समर कैम्प में बालीबाल ग्राउण्ड में बालीबाल का आयोजन किया जा रहा है । बालीबाल प्रशिक्षक शनि बंजारे जिला खेल अधिकारी उमरिया द्वारा पाली ब्लाक से उपलब्ध कराया गया है ।

 हैण्डबाल ग्राउण्ड में हैण्डबाल का आयोजन किया जा रहा है । हैण्डबाल प्रशिक्षक जिला खेल अधिकारी उमरिया द्वारा उपलब्ध कराया गया है ।

 फुटबाल ग्राउण्ड में फुटबाल का आयोजन किया जा रहा है । फुटबाल प्रशिक्षक जिला खेल अधिकारी उमरिया द्वारा उपलब्ध कराया गया है ।

 पुलिस लाइन उमरिया परेड ग्राउण्ड में कराटे का अभ्यास प्रशिक्षक शनि बंजारे जिला खेल अधिकारी उमरिया द्वारा पाली ब्लाक से उपलब्ध कराया गया है ।

 पुलिस लाइन उमरिया खेल ग्राउण्ड में एथलेटिक्स का अभ्यास खेल हेतु प्रशिक्षक जिला खेल अधिकारी उमरिया द्वारा उपलब्ध कराया गया है ।

 पुलिस परिवार के बच्चों एवं महिला को पर्सनालिटी डेवलपमेंट संबंधी प्रशिक्षण हेतु कु. हर्षिता सिन्हा द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिनके द्वारा प्रति दिवस  पुलिस लाइन उमरिया स्टडी हॉल में पर्सनालिटी डेवलपमेंट संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है । 

 पुलिस परिवार के बच्चों के मनोरंजन एवं फिजिकल एक्टिविटी को मद्देनजर रखते हुये  रक्षित निरीक्षक आवासीय कैम्पस में डांस (जुम्बा) का आयोजन किया जा रहा है । डांस (जुम्बा) प्रशिक्षक रागिनी सिंह किड्स जोन स्कूल घंघरी नाका उमरिया द्वारा स्वतः अग्रसर होकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है । 

 पुलिस परिवार के बच्चों एवं महिला तथा पुरुषों को प्रति दिवस  पुलिस लाइन उमरिया अध्ययन केन्द्र में आर्ट एवं क्राफ्ट के अंतर्गत पेन्टिंग, डाइंग एवं स्क्रेचिंग आदि की सिखलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । आर्ट एण्ड  क्राफ्ट प्रशिक्षक  लाल भवानी सिंह प्राचार्य किड्स जोन स्कूल उमरिया द्वारा स्वयं अग्रसर होकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।

 पुलिस परिवार के बच्चों एवं महिला तथा पुरुषों को  पुलिस लाइन उमरिया अध्ययन केन्द्र में फ्रूट्स एवं वेजिटेबल पेन्टिंग की सिखलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । फ्रूट्स एवं वेजिटेबल पेन्टिंग प्रशिक्षक  सोनिया रैकवार किड्स जोन स्कूल उमरिया द्वारा स्वयं अग्रसर होकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इसी तरह मेहदी डिजाइन , ब्यूटीशियन इंग्लिस स्पोकेन, मैथ्स क्लासेस

 कैरियर काउन्सलिंग, मेडिटेशन की गतिविधियां आयोजित की जा रही है।

       समर कैम्प आयोजन का मुख्य उद्देश्य विभागीय बच्चों के स्कूल व कालेज अवकाश अवधि में खाली समय होने के कारण अन्य गतिविधियों में संलिप्त न होकर  गतिविधियों का लाभ लेने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक उमरिया के कुशल मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है ।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ