उमरिया के विश्वविख्यात बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में शुक्रवार को पार्क प्रबंधन की टीम ने एक आरोपी को भरमार बंदूक के साथ शिकार की तलाश में घूमते हुए गिरफ्तार कर प्रेस नोट जारी करते हुए अपनी पीठ खुद थपथपाई है ,घटना पार्क के धमोखर बफर परिक्षेत्र की है जहां पार्क के मुताबिक बताया गया है कि मुखबिर की सूचना पर प्रबंधन ने टीम बनाकर आरोपी शिकारी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है लेकिन हर रोज घटनाओं में मारे जा रहे वन्य प्राणियों को लेकर प्रबंधन के पास कोई जबाब नही है।
प्रबंधन ने आरोपी रामकृपाल पिता कतकू यादव उम्र 55 वर्ष के ऊपर वन अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है लेकिन वन्य जीव प्रबंधन के एक सिपहसालार से बीते दिन एसटीएफ और डब्लूसीसीबी ने पूछताछ की उसका कोई जिक्र नही जिम्मेदार अधिकारियों के मोबाइल स्विच ऑफ रहे।एक जंगली हाथी को जहर देकर मार दिया गया और प्रबंधन के लोगों ने उसे जलाया आरोप है,और जब उसकी उच्च स्तरीय जांच हो रही हों तो अधिकारी खामोश जबाब नही दे रहे।,सवाल लाजिमी है,एक शिकारी की गिरफ्तारी पर प्रेस नोट जब खुद घिरे तो मोबाइल बंद लेकिन उनरिया जिले के खूबसूरत बाँधवगढ टाइगर रिसर्व को चारागाह मानने वाले अधिकारियों को सोचना होगा कि प्रेस नोट जारी करना है तो अपनी खामियों और कमियों का भी करना होगा।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ