उमरिया ।जिला जेल उमरिया का निरीक्षण / भ्रमण सचिव संगीता पटेल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया द्वारा किया गया। उनके द्वारा जेल के बैरक, बंदी कक्ष, भोजन, दवा, अधिवक्ता, मुलाकात, पेशी, एवं बंदियों से उनके प्रकरण में अधिवक्ता नियुक्त होने की जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान विधिक सहायता से अधिवक्ता नियुक्त कराने की जानकारी दी गई। बंदियों के द्वारा संगीत प्रशिक्षण को सुना गया। बंदियों द्वारा निर्मित साफ्ट खिलौना का अवलोकन किया गया। कैदियों बंदी भाईयों को संगीत, योगा, टाईपिंग का प्रशिक्षण जेल अधीक्षक / जेलर द्वारा दिलवाया जा रहा है। कैदी बंदी खुश है। जेल अधीक्षक / जेलर का काफी सहयोग बंदी भाईयों के प्रति है ।
जेल के निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक डी० के० सारस तथा जेल चिकित्सक डॉ. एस. के. जैन, ड्यूटीरत प्रमुख मुख्य प्रहरी एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय सहायक अविनाश पाण्डे एवं जेल के प्रहरी / अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ