उमरिया ।आम जनता की कठिनाईयों से अवगत होने तथा शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविरों की मॉनीटरिंग के उद्देश्य से कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी द्वारा ग्राम पंचायत पठारी कला का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होने सामुदायिक भवन मे ग्रामीणो से रूबरू चर्चा कर उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यहां पेयजल की समस्या है । जल स्रोत सूख जाने के कारण नल जल बंद पड़ी है। कलेक्टर ने ग्रामीणो से सुझाव प्राप्त किया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि बाजाकुण्ड के पास निर्मल नीर स्वीकृत है , जिसके बन जाने से नल जल योजना का पाईप वहां तक पहुंचने पर समस्यां का निदान हो सकता है। कलेक्टर ने प्रस्तावित निर्मल नीर स्थल का अधिकारियों के साथ निरीक्षण भी किया तथा कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय एवं आरईएस के उपयंत्री को आवष्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण मे कलेक्टर ने तीन आवेदकों को फौती नामांतरण संबंधी आदेष प्रदान किए । कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण के सभी हितग्राहियों के खाते मे राशि पहुँच रही है या नही , यदि नही पहुंच रही है तो उसके कारणों का परीक्षण कर राजस्व अमला निराकरण कराएं। पटवारी द्वारा बताया गया कि ग्राम सभा मे बी- 1 का वाचन किया गया है । वर्तमान में एक नामांतरण , चार बंटवारा तथा 17 फौती नामांतरण के आवेदन लंबित है। इसी तरह लाड़ली बहना योजना मे 438 महिलाओ द्वारा पंजीयन कराया गया है । अब गांव मे 23 से 60 वर्ष की योजना की पात्र महिला आवेदन भरने हेतु शेष नही है। इस अवसर पर एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल , कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय एच पी धुर्वे, तहसीलदार बांधवगढ़ सतीश सोनी, सरपंच गोविंद सिंह, सचिव राहुल सोनी, जल संसाधन विभाग से कमलाकर सिंह, उपयंत्री हितेन्द्र मिश्रा सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ